जयपुर 11 जनवरी,(एजेंसी)। प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार समारोह के साथ मंगलवार को तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का इंदौर में समापन हुआ।
पुरस्कार समारोह में भारत की माननीया राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने पोलैंड के प्रवासी राजस्थानी अमित कैलाश चंद्र लाठ को व्यवसाय एवं सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति द्वारा प्रवासी भारतीयों को विभिन्न श्रेणियों में कुल 23 पुरस्कार दिये गए।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग, श्रीमती वीनू गुप्ता और कमिश्नर राजस्थान फाउंडेशन धीरज श्रीवास्तव ने भी शिरकत की। इस अवसर पर कुवैत, केन्या, क़तर, यूगांडा, पोलैंड, अमेरिका, इंग्लैंड, दुबई और अन्य कई देशों से लगभग 40 प्रवासी राजस्थानियों ने स्वयं अथवा प्रतिनिधिमंडल सहित भाग लिया।
अमित कैलाश चंद्र लाठ नेे कहा कि ”सम्पूर्ण विश्व में रहने वाले प्रवासी भारतीय समुदाय के समक्ष भारत की माननीया राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों यह प्रतिष्ठित सम्मान ग्रहण करते हुए मुझे बेहद प्रसन्नता और गर्व का अनुभव हो रहा है। राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए हम मानव कल्याण के प्रयासों को निरंतर जारी रखेंगे। मुझे विश्वास है कि इस प्रयास में राजस्थान सरकार का सहयोग सदैव की भांति मिलता रहेगा।”
कमिश्नर, राजस्थान फाउंडेशन, धीरज श्रीवास्तव नेे कहा कि ”हमारे लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि प्रवासी राजस्थानियों की उद्यम प्रतिभा एवं सामाजिक कौशल की पहचान विश्व भर में हो रही है। मैं अमित लाठ को राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहूंगा। मुझे आशा है वे आगे भी मानव कल्याण के प्रयासों को निरंतर जारी रखेंगे। यह सम्मान अन्य एनआरआरज को भी प्रेरित करेगा और मातृभूमि से उनके संबंधों को मजबूती प्रदान करेगा।
इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रख कर हमारी नई एनआरआर नीति बनाई गई है। राजस्थान फाउंडेशन का उद्देश्य एवं प्रतिबद्धता प्रवासी राजस्थानियों को सहूलियत एवं सुरक्षा प्रदान करना है। हम चाहते हैं कि वे विदेशी भूमि पर सीखें और कमायें लेकिन साथ ही अपनी विशेषज्ञ सेवाओं तथा निवेश के रूप में इसे पुन: लौटाये।’
********************************