राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रसिद्ध सिख विद्वान डा. रतन सिंह जग्गी को पद्मश्री पुरस्कार से किया सम्मानित

नई दिल्ली 22 March, (एजेंसी): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज शाम यहाँ राष्ट्रपति भवन में करवाए गए एक विशेष समारोह के दौरान प्रसिद्ध शिक्षाविद् और सिख विद्वान डॉ. रतन सिंह जग्गी को प्रतिष्ठित पुरुस्कार पद्म श्री के साथ सम्मानित किया।

प्रसिद्ध सिख विद्वान डॉ. रतन सिंह जग्गी को राष्ट्रपति की तरफ से यह पुरस्कार भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में दिया गया।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार डॉ. रतन सिंह जग्गी को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में डाले अमूल्य योगदान के लिए दिया गया है। 90 साल से भी अधिक उम्र के डा. जग्गी हिंदी और पंजाबी के प्रसिद्ध विद्वान हैं और उनके पास गुरमति और भक्ति लहर साहित्य की विशेष महारत है।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version