आज शाम लेंगी शपथ
नईदिल्ली,21 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी को नया मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है।
इसके साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने 5 मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। आतिशी सहित सभी मंत्रियों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आज राजनिवास पर बुलाया गया है।सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह शाम साढ़े 4 बजे हो सकता है।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शाम को राजनिवास पर आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ले सकती हैं।राजनिवास सूत्रों के मुताबिक, आतिशी के साथ 5 मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत भी शपथ ग्रहण करेंगे।
नई कैबिनेट में सुल्तानपुर माजरा विधायक मुकेश अहलावत नया चेहरा होंगे। अनुसूचित जाति के नेता को आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। अहलावत वर्तमान में राजस्थान इकाई के सह-प्रभारी हैं।
बता दें कि केजरीवाल द्वारा मंगलवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी ने इस्तीफा और सरकार गठन की फाइलें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उनकी मंजूरी के लिए भेजी थीं।
इस पर शपथ ग्रहण समारोह के लिए 21 सितंबर की तारीख प्रस्तावित की गई थी।इससे पहले आप के विधायक दल की बैठक में केजरीवाल के बाद सर्वसम्मति से आतिशी को विधायक दल का नेता चुना था।
*****************************
Read this also :-
अद्वय की पैन इंडिया फिल्म सुब्रह्मण्यम का फस्र्ट लुक पोस्टर आउट