2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी, दिल्ली में नीतीश कुमार की केजरीवाल से मुलाकात

नई दिल्ली 21 मई,(एजेंसी)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हुए हैं और लगातार विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के तगड़े बहुमत और सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार ने एकजुटता वाली मुहिम फिर से तेज कर दी है। इसी क्रम में वह अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे। दरअसल नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि केंद्र से भाजपा को हटाने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा।

हालांकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच खटास देखने को अकसर मिल जाती है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते भी नजर आते हैं। ऐसे में नीतीश कुमार अपनी मुहिम फिर से तेज कर रहे हैं ताकि विपक्षी दलों में एकजुटता बनाई जा सके।

नीतीश के साथ में तेजस्वी यादव, मनोज झा, ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद हैं। केजरीवाल आवास पर मुख्यमंत्री के साथ आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद हैं। नीतीश इससे पहले भी अपने दिल्ली दौरे के दौरान सीएम केजरीवाल से मुलाकात कर चुके हैं। विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की कोशिशों में जुटे नीतीश शनिवार को कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद सीधे दिल्ली पहुंचे थे।

बताया जा रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक तकरीबन 15 विपक्षी दलों के नेताओं से संपर्क साधा है।

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version