पासपोर्ट मामले में बांग्लादेशी नागरिक की पत्नी को आरोपी बनाएगी पुलिस

कानपुर 22 फरवरी, (एजेंसी)। बांग्लादेशी नागरिक डॉ रिजवान मोहम्मद की पत्नी हिना को लेकर पुलिस और शिकंजा कसने की तैयारी में है। उसके खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। इसके लिए पुलिस ने केन्द्र से अनुमति मांगी है। बांग्लादेशी नागरिक और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि हिना के पास भारतीय पासपोर्ट था, जिसका प्रयोग किए बिना वह अवैध ढंग से बांग्लादेश में दाखिल हुई।

वहां पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बांग्लादेशी पासपोर्ट बनवाया। फिर उस पासपोर्ट से उसने विदेश की यात्राएं कीं। इसके बाद वर्ष 2016 में वह भारत आ गई। यहां पर भारतीय पासपोर्ट को एक्टिव कर लिया। विवेचक इंस्पेक्टर सूर्यबली पाण्डेय के अनुसार, हिना के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए केन्द्र को अनुमति पत्र भेजा गया है। वहां से अनुमति मिलने के साथ ही धारा बढ़ाई जाएंगी। मूलगंज थाना पुलिस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से बांग्लादेशी और इंडियन पासपोर्ट, फेंक आधार कार्ड, विदेशी करेंसी, 14 लाख कैश बरामद हुआ था। चारों बांग्लादेशी नागरिकों को सपा विधायक इरफान सोलंकी और पार्षद मन्नू रहमान ने सर्टिफिकेट दिया था। चारों एक ही परिवार के सदस्य हैं, पुलिस कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज चुकी है। इस मामले में अभी भी सभी जांच एजेंसियां सक्रिय हैं।
यह है पूरा मामला

वर्ष 1998 में डॉ रिजवान का कानपुर के मैदा बाजार निवासी हिना से दिल्ली में निकाह हुआ था। इसके बाद वह चोरी छिपे कोलकाता होते हुए सड़क मार्ग से पत्नी समेत बांग्लादेश लौट गया। हिना ने वहां तीन बच्चों को जन्म दिया। वर्ष 2016 में डॉ रिजवान अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अवैध रूप से दोबारा बंगाल के रास्ते ही भारत में घुसा और तब से यहीं आर्य नगर के एक फ्लैट  में रह रहा था। इस मामले में गंभीर धाराओं में थाना मूलगंज में मुकदमा दर्ज है। पुलिस दो बार उसे रिमांड में लेकर पूछताछ कर चुकी है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version