हाथरस कांड के बाद पुलिस सतर्क, चमत्कारी बाबा का दरबार करवाया बंद

भरतपुर 06 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)- उत्तरप्रदेश के हाथरस में भगदड़ कांड हादसे से सबक लेते हुए राजस्थान में भरतपुर जिले में पुलिस ने कथित चमत्कारिक बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हुए शनिवार को बयाना थाना क्षेत्र के गांव मुर्रकी में एक कथित बाबा के दरबार को बंद करवा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान जी से सिद्धि प्राप्ति का झांसा देकर कैंसर जैसी बीमारियों को ठीक करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां और लोंग से इलाज करने वाला मध्य प्रदेश निवासी कथित बाबा अनिल कुमार पिछले डेढ़ महीने से गाँव मे प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को दरबार लगा रहा था। दरबार में बयाना, भरतपुर, करौली और अलवर जिले से सैकड़ों लोग उपचार कराने दरबार में आ रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस दरबार की जानकारी के बाद उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कथित बाबा को दरबार नहीं लगाने के लिए पाबंद किया। इस बीच बाबा के भक्तों के हलके विरोध का सामना भी पुलिस को करना पड़ा। बाद में कथित बाबा को पुलिस अपने साथ थाने ले गई।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version