मेरठ 19 मार्च,(एजेंसी)। मुजफ्फरनगर के तितावी व रामराज पुलिस ने मुठभेड में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। तीन बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल हुए हैं। तितावी पुलिस ने बुलेरो पिकअप सवार बदमाशों से लूटी हुई लोहे की प्लेट व अवैध हथियार बरामद किए हैं।
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि तितावी क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल में प्रयोग के लिए रखी लोहे की 70 प्लेट वहां चौकीदार को बंधक बनाकर लूटी थी। सूचना पाकर चार बदमाशों ईनाम निवासी मौहल्ला मुर्स्तक कस्बा मीरापुर, आस मौहम्मद निवासी निराना थाना सिखेड़ा व फुरकान निवासी खालापार व मोनिश निवासी निधि कालौनी सुजडू को गिरफ्तार किया।
इनमें ईनाम व आस मौहम्मद पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। उनसे लूटी लोहे की प्लेट व तमंचे तथा बुलेरो पिकअप बरामद हुई हैं। इसके अलावा रामराज पुलिस की जमालपुर गांव के जंगल में दो बदमाशों के साथ मुठभेड हो गई।
एक बदमाश थाना सिखेडा के गांव बिहारी निवासी कलीम पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके दूसरे साथी नसीरपुर नई मंडी कोतवाली निवासी शमशाद को भी पकडा गया है। दोनों से तमंचे व बाइक बरामद हुई है। दोनों लूट के इरादे से घूम रहे थे। घायल तीनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
*********************************