एटीएम लूट घटना के तीन अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

3 शातिर अपराधी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

सीतापुर 21 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । पूर्व के दिनों में हुई एटीएम लूट कांड के तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर खुलासा किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शातिर व अंतर्जनपदीय अपराधी हैं।

एसओजी व थाना लहरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र अंतर्गत तंबौर रोड गंगादीन पुरवा के पास तेज पिकअप से जा रहे संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया तो इस गैंग के द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गई।

कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हो गया जिसे तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि उनके गिरोह में कुल 8 सदस्य हैं जिसमें 6 सहारनपुर के 01 शामली और 01 बहराइच जिले का रहने वाला है। पांच सदस्यों को एटीएम चोरी के विभिन्न मामलों में पूर्व में जेल भी हो चुकी है।

****************************

Read this also :-

मिर्जापुर 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, कुर्सी की लड़ाई का खूनी खेल

विजय वर्मा स्टारर मटका किंग की शूटिंग शुरू, जारी हुआ नया पोस्टर

Leave a Reply

Exit mobile version