रेव पार्टी मामले में Elvish Yadav को पुलिस ने फिर भेजा नोटिस, आरोपी राहुल यादव के सामने बैठाकर कर सकती है पूछताछ

नोएडा 09 Nov, (एजेंसी): रेव पार्टी मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को फिर से नोटिस भेजा है। कल एल्विश को दूसरी बार पूछताछ में शामिल होना था, लेकिन वो नहीं आए। इससे पहले मंगलवार देर रात एल्विश से नोएडा पुलिस ने करीब 2 घंटे पूछताछ की थी। हालांकि, इस दौरान एल्विश के खिलाफ कोई खास सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा था। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव से पुलिस गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सांप तस्कर राहुल और एल्विश के बीच बातचीत के रिकॉर्ड मिले हैं। सीडीआर यानी कॉल डेटा रिकॉर्ड में दोनों के बीच ज्यादातर बात 1 से 2 मिनट बातचीत हुई। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि जिन-जिन तारीख को एल्विश और राहुल के बीच बातचीत हुई? क्या उन तारीख या उसके आसपास एल्विश ने कोई पार्टी ज्वाइन की या कोई पार्टी ऑर्गेनाइज की। अगर ऐसा है, तो दोनों के बीच कनेक्शन बिल्डअप हो जाएगा।

नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एफआईआर दर्ज की है। इस केस में एल्विश यादव भी आरोपी है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें राहुल नाम का भी एक आरोपी है।

***********************

 

Leave a Reply

Exit mobile version