द्विपक्षीय मुद्दों पर प्रधानमंत्री शेरिंग से करेंगे चर्चा
नई दिल्ली 22 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Prime Minister नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए।
पीएम मोदी भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। पीएम मोदी की यह राजकीय यात्रा भारत-भूटान के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी पर जोर देने के अनुरूप है।
पीएम मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से भी मुलाकात करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा।मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं। पीएम मोदी 21 मार्च को भूटान की यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई थी।
*****************************
Read this also :-