चंडीगढ़ 09 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के लिए 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में रैली करेंगे। भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक संजय भाटिया ने यह जानकारी रविवार को दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की इस रैली से ही हरियाणा में केंद्रीय नेताओं की चुनावी रैलियों की शुरुआत हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक श्री नरेन्द्र मोदी की चुनाव के दौरान हरियाणा के अन्य क्षेत्रों में भी रैलियां होगी। गौरतलब है कि हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं।
**************************
Read this also :-