आदमपुर एयरपोर्ट का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

जालंधर 10 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट के न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट पर कई मंत्री और नेता पहुंच रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री विजय सिंह, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सोम प्रकाश, पंजाब कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, जालंधर सांसद सुशील कुमार रिंकू (AAP), राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल (AAP), राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह (AAP), राज्यसभा सांसद बलबीर सिंह सींचेवाल (AAP), MLA आमदपुर सुखविंदर सिंह कोटली (कांग्रेस) सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

बताते चले  कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरे देश में करीब 14 बड़े एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। इनमें कुछ प्रोजेक्ट ऐसे होंगे, जहां पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से नींव पत्थर भी रखेंगे। इन 14 प्रोजेक्टों में आदमपुर एयरपोर्ट भी शामिल है। बता दें कि सांसद सुशील कुमार रिंकू ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इसे लेकर मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने जल्द एयरपोर्ट शुरू करवाने की मांग रखी थी। सांसद रिंकू ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि उक्त एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाए।

*****************************

Read this also :-

बसपा प्रमुख मायावती ने बताया,अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल

जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version