दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का बिगुल फूंकेंगे पीएम मोदी

सेमी हाईस्पीड ट्रेन कॉरिडोर के तीसरे फेज का करेंगे उद्घाटन

नईदिल्ली,28 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने तो चुनाव के लिए काम भी शुरू कर दिया है. अब भाजपा भी चुनावी बिगुल फूंकने वाली है.

29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआती करेंगे. अगले सप्ताह पीएम मोदी की दो रैली दिल्ली में प्रस्तावित है. पहली तो 29 दिसंबर को और दूसरी रैली तीन जनवरी को शुरू होगी.

29 दिसंबर को पीएम मोदी रिठाला में एक नई मेट्रो लाइन की आधारशिला रखेंगे. वे सेमी हाई-स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के तीसरी फेज का भी उद्घाटन करेंगे. इसी प्रोजेक्ट को दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल भी कहा जाता है.

पीएम मोदी यहां से सीधा रोहिणी जाएंगे. रोहिणी के जापानी पार्क में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा दिल्ली के मंडल अध्यक्षों से कहा गया है कि कम से कम दो बस भरकर लोगों को लेकर आना है.

इसके अलावा, तीन जनवरी को पीएम मोदी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. इसमें दिल्ली से सहारनपुर के लिए नया हाइवे शामिल है. दिल्ली की महिलाओं के लिए पीएम मोदी कुछ अहम घोषणाएं कर सकते हैं.

29 दिसंबर को दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के तीसरे चरण का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. गाजियाबाद के साहिबाबाद से आनंद विहार स्टेशन के लिए पीएम मोदी नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. दिल्ली से मेरठ तक चलने वाला रेपिड रेल प्रोजेक्ट जून 2025 तक पूरा हो सकता है.

अभी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से मेरठ जाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है. रेपिड ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे है. इस वजह से यह सफर करीब 55 मिनट में पूरा हो जाया करेगा. इस प्रोजेकेट का कुल बजट 30 हजार करोड़ से अधिक है.

***********************

Read this also :-

विश्वक सेन की लैला की रिलीज तारीख से उठा पर्दा

पुष्पा 2 भारत में 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा की ओर

Exit mobile version