विपक्षी दलों के गठबंधन से PM मोदी और BJP परेशान: तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता 19 Jully (एजेंसी): तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नवगठित विपक्षी महागठबंधन भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) की जबरदस्त ताकत से ‘स्पष्ट रूप से हैरान’ है और भगवा पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में जान फूंकने के लिए संघर्ष करती दिखाई दे रही है। तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई राजनीतिक कवायद से परेशान हैं।

घोष ने ट्वीट कर कहा कि विपक्षी गठबंधन की जबरदस्त ताकत से परेशान दिख रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनता में अपना आधार समाप्त होते देख राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में जान फूंकने की कोशिश में बैठक आयोजित की है। यह स्पष्ट है कि बेंगलुरु की बैठक ने भाजपा को हैरान पेरशान कर दिया है और प्रधानमंत्री मोदी को भी परेशानी में डाल दिया है।”

उन्होंने कहा, “सहयोगियों के साथ अभद्र व्यवहार करके और प्रमुख मुद्दों पर आम सहमति ने बनाने से दरकिनार करके अपने पारंपरिक सहयोगियों को खोने के बाद भी प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘सारे विपक्ष के लिए तो मैं अकेला ही काफी हूं’, तो, अब उन्हें संख्या बल दिखाने के लिए उन पार्टियों को एक साथ क्यों लाना पड़ा है, जो पहले ही उनसे अलग हो चुकी हैं?” उन्होंने सवाल किया कि भाजपा अलग हुए सहयोगियों को अब क्यों लुभा रही है और चुनावी ताकत बढ़ाने के लिए एक प्रेरक समूह बना रही है।

*************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version