PM मोदी ने फिर किया पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम की महिमा का वर्णन, खूबसूरती को बताया अलौकिक

नैनीताल 14 Oct, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात ही निराली है। वह हमेशा बड़ा सोचते हैं और बड़ा लक्ष्य तय करते हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को उसी की एक झलक सोशल मीडिया पर पेश की, जिसमें उत्तराखंड के पार्वती कुंड और प्रसिद्ध जागेश्वर धाम की महिमा का वर्णन किया।

मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि यदि कोई मुझसे पूछे कि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए तो वह कौन-सी जगह होगी, तो मैं कहूंगा कि राज्य के कुमाऊं मंडल में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर आपको अवश्य देखने चाहिए। प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्र मुग्ध कर देगी।

उन्होंने आगे लिखा कि उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध स्थान हैं और मैंने भी अक्सर राज्य का दौरा किया हेै। इसमें केदारनाथ और बदरीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं। जो सबसे यादगार अनुभव हैं, लेकिन कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर में लौटना विशेष रहा।

मोदी के इस ट्वीट को अभी तक हजारों लोग देख और पढ़ चुके हैं। प्रधानमंत्री को लाखों लोग अनुसरण करते हैं। इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का है और प्रधानमंत्री उसे साकार भी करने में जुटे हैं। वह जागेश्वर और पार्वती कुंड को देश ही नहीं दुनिया की नजरों में लाने का प्रयास कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि चार धाम यात्रा की तर्ज पर प्रधानमंत्री के इस दौरे से कुमाऊं मंडल के इन पवित्र तीर्थाें में आध्यात्मिक पर्यटन को चार चांद लग सकेंगे।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version