पीएम मोदी ने पीएमओ के अधिकारियों को किया संबोधित

कहा- मेरी टीम पर देश को भरोसा है

नईदिल्ली,10 जून (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ के अधिकारियों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 10 साल पहले हमारे देश में एक छवि बनी हुई थी कि पीएमओ एक शक्ति का केंद्र है.

एक बहुत बड़ा पावर सेंटर है.

मैं न सत्ता के लिए पैदा हुआ हूं और न मैं शक्ति आर्जित करने के लिए सोचता हूं. हमने 2014 से जो कदम उठाए हैं,

हमने इसे एक उत्प्रेरक एजेंट के रूप में विकसित करने का प्रयास किया है.

पीएमओ सिर्फ मोदी का नहीं, यह सभी लोगों का पीएमओ होना चाहिए. हम वो लोग नहीं हैं जिनका ऑफिस इतने बजे शुरू होता है और इतने बजे खत्म होता है.

हमारी सोच की कोई सीमा नहीं है और हमारे प्रयासों का कोई मापदंड नहीं है. जो इससे परे हैं वो मेरी टीम हैं और देश उस टीम पर भरोसा करता है.

***************************

Read this also :-

चंदू चैंपियन की एडवांस बुकिंग शुरू

धनुष की 51वीं फिल्म कुबेर पर आया बड़ा अपडेट

Leave a Reply

Exit mobile version