कर्नाटक में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल

बेलगावी 30 May, (एजेंसी)- कर्नाटक में बेलगावी जिले में सांबरा हवाईअड्डे के समीप मंगलवार को तकनीकी खराबी के कारण एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जिला अग्निशमन अधिकारी सहशिधर नीलगर ने संवाददाताओं को बताया कि प्रशिक्षण विमान ने सांबरा हवाईअड्डे से सुबह करीब 09:30 बजे उड़ान भरी थी और होनिहाल गांव के पास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस, बचाव कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि घटना में घायल पायलट को मामूली चोंटे आयी है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गयी है।

************************

Leave a Reply

Exit mobile version