फिजियो वर्ल्ड ने दीप अस्पताल के सहयोग से पेल्विक फ्लोर पुनर्वास पर किया वर्कशॉप का आयोजन

लुधियाना 15 जुलाई ,(एजेंसी)। फिजियो वर्ल्ड लुधियाना ने आज दीप अस्पताल लुधियाना के सहयोग से पेल्विक फ्लोर पुनर्वास पर एक व्यावहारिक वर्कशॉप का आयोजन किया।

डॉ आनंद सहगल, डायरेक्टर, यूरोलॉजिस्ट एंड किडनी ट्रांसप्लांटेशन और डॉ गुरसिमरन खुराना, कंसलटेंट प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ ने तनाव असंयम, प्रोलैप्स और योनि और गर्भाशय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर व्याख्यान दिया।

डॉ. सुनीता पटेल पीजी इन हेल्थ एंड सोशल केयर यूके, इनफर्टिलिटी मसाज थेरेपिस्ट और हेल्थ काउंसिल यूएसए महिला स्वास्थ्य विशेषज्ञ और पेल्विक हेल्थ थेरेपिस्ट वर्कशॉप के लिए रिसोर्सपर्सन थीं।पंजाब व हरियाणा से 25 से अधिक महिला फिजियोथेरेपिस्ट ने वर्कशॉप में भाग लिया।

आयोजन अध्यक्ष डॉ पोमिला चोपड़ा एमपीटी ऑर्थोपेडिक्स ने महिला फिजियो द्वारा पेल्विक फ्लोर पुनर्वास सीखने की आवश्यकता के बारे में चर्चा की क्योंकि असंयम और प्रोलैप्स से पीडि़त महिलाओं की संख्या बढ़ रही है।

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version