झारखंड की जनता ध्यान रखे, रांची को कराची न बनने दें: गिरिराज सिंह

रांची,19 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को झारखंड के लोगों को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग जब मतदान करने जाएं, तो इस बात का विशेष ध्यान रहे कि उन्हें रांची को किसी भी कीमत पर कराची नहीं बनने देना है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, मैं झारखंड के मतदाताओं से निवेदन करूंगा, जब आप मतदान करने जाएं, तो यह जरूर सोचे कि दुमका डिवीजन में लगातार हिंदुओं की आबादी घट रही है। रोहिंग्या मुस्लिम लगातार आदिवासियों की बेटियों से शादी कर रहे हैं। यह लोग बेटी, माटी और रोटी तीनों छीन रहे हैं।

उन्होंने कहा, दुमका, साहिबगंज, देवघर या पलामू हो। अगर आप जिलेवार पूरी स्थिति को समझने का प्रयास करेंगे, तो आपको खुद ब खुद पूरी स्थिति के बारे में पता चल जाएगा। लिहाजा, जब आप लोग वोट देने जाएं, तो मेहरबानी करके इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको रांची को कराची और दुमका को बांग्लादेश नहीं बनने देना है, इसलिए मैं जनता के बीच जाकर लगातार इस बात पर जोर दे रहा हूं कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे, जबकि बंटोगे तो कटोगे।

उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ अपने वोट के लिए इस्तेमाल किया है। इन्हें आदिवासियों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। आदिवासियों के हित के बारे में अगर कोई पार्टी सही मायने में सोचती है, तो वो कोई और नहीं, वो सिर्फ भाजपा ही है।
वहीं, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने बीते दिनों स्पष्ट कर दिया था कि वक्फ बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद ही तकरीर की अनुमति मिलेगी। इस पर भी गिरिराज सिंह ने अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा, वक्फ बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि शुक्रवार को जाकर नमाज पढ़ें। लेकिन, इसके बाद तकरीर करने की अनुमति उन्हें ही दी जाएगी, जिन्हें वक्फ बोर्ड की ओर से मंजूरी मिलेगी इसलिए मैं यही कहना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने जो फैसला किया है, वो बिल्कुल सही किया है, उसे पूरे देश पर लागू किया जाना चाहिए।

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, भारत सोने की चिडिय़ा था। लेकिन, इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि इसे कई लोगों ने लूटा। इसमें मुस्लिम आक्रांता से लेकर अंग्रेज और कांग्रेसी भी शामिल हैं। इसके बाद लोगों को लगा कि सोने की चिडिय़ा कहां चली गई। लेकिन, आज भारत बदल रहा है।

आज भारत सोने की चिडिय़ा नहीं, बल्कि सोने का शेर है। आज इसे कोई भी लूटने की हिम्मत नहीं कर सकता है, क्योंकि इसका रक्षक कोई और नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अब सभी लुटेरे जेल के अंदर हैं और मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हुए कोई भी लुटेरा भारत को लूटने की हिम्मत नहीं कर सकता है।

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गरीबी नहीं जानते हैं। वह सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए और डायरेक्ट कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए। ऐसे लोग गरीबी नहीं जानते हैं। राहुल गांधी आज कल समाज के विभिन्न लोगों के बीच में जाकर उनसे गरीबी सीख रहे हैं। लेकिन इन्हें गरीबी का बिल्कुल भी एहसास नहीं है।

वहीं, गिरिराज सिंह ने मल्लिकार्जुन खडग़े पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन के बारे में हमें बिल्कुल भी नहीं पता था कि वो इतना बड़ा जहर उगेलेंगे। उन्होंने जिस तरह से आरएसएस के लिए शब्दों का इस्तेमाल किया है, उससे उन्होंने अपना असली चेहरा देश को दिखा दिया है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में मुस्लिम वोटों को पाने की होड़ लगी हुई है। इसके अलावा, मेरी यह मांग है कि सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर मुस्लिमों को अल्पसंख्यक के दर्जे से हटाए, क्योंकि वो अब अल्पसंख्यक नहीं रहे, लिहाजा उन्हें अल्पसंख्यक जैसी मिलने वाली सभी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाना चाहिए।

*************************

Read this also :-

फिल्म भूल भुलैया 3 की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

बॉक्स ऑफिस पर द साबरमती रिपोर्ट की दैनिक कमाई में बढ़ोतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version