देश में लोग पूरी तरह से राममय हो रहे हैं, जगह-जगह तैयारियां : गृहमंत्री विज

चंडीगढ़ 05 Jan, (एजेंसी) । गृहमंत्री अनिल विज ने कहाकि देश में लोग पूरी तरह से राममय हो रहे हैं और रामजी का स्वागत करने के लिए जगह-जगह पर तैयारियां हो रही हैं। लेकिन, विपक्ष इस मूवमेंट को लेड डाऊन करना चाहता हैं।

विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा राममंदिर और अस्पताल के संबंध में विपक्ष द्वारा की टिप्पणी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने इस संबंध में कहा कि इसको कहते हैं विनाशकाले विपरीत बुद्धि, इसलिए इनका नाश होने वाला है, इसलिए रामजी इनके मुंह से ऐसी-ऐसी बातें निकलवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल अपनी जगह है, मंदिर अपनी जगह है, इनको आज तक यह अंतर समझ नहीं आया।

शिवसेना नेता संजय राउत के ब्यान कि भाजपा विपक्ष को जेल में बंद कराकर चुनाव कराना चाहती हैं, पर पूछे गए प्रष्न के उत्तर में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संजय राउत जी ने सारे चुनाव खुद देंखें। भाजपा के समय में खुला माहौल दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पहले हमने देखा है कि ये कांग्रेस वाले पुलिस लेकर हमें पकड लिया करते थे। अब तो ऐसा नहीं है, और पूरी तरह से निष्पक्ष चुनाव कराए जाते हैं।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version