लोगों को सुबह-सुबह सर्द हवाओं और कम विजि़बिलिटी का करना पड़ा सामना

कोहरे की चादर में लिपटा गुलाबी शहर

जयपुर ,12 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सर्दियों की दस्तक के साथ गुलाबी नगरी जयपुर कोहरे की घनी चादर में लिपटी नजर आ रही है। ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, और शहरवासियों को सुबह-सुबह सर्द हवाओं और कम विजि़बिलिटी का सामना करना पड़ रहा है।

रविवार सुबह जयपुर में कोहरे की परत इतनी घनी थी कि सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। विजि़बिलिटी घटकर 50-100 मीटर तक रह गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक कोहरे का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

ठंड और कोहरे के इस मौसम ने एक ओर जहां लोगों को गर्म कपड़ों में दुबकने पर मजबूर कर दिया, वहीं दूसरी ओर सुबह की चाय और मूंगफली का आनंद बढ़ा दिया है। हालांकि, इस घने कोहरे ने हवाई और रेल यातायात पर भी असर डाला है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरे का कारण उत्तरी भारत से आ रही सर्द हवाएं और कम तापमान है। आने वाले दिनों में तापमान और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

शहरवासियों को सलाह दी गई है कि यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें और कोहरे में वाहन चलाते समय फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें।

**************************

Read this also :-

गेम चेंजर ने वल्र्डवाइड 186 करोड़ रुपए से की ओपनिंग

हिसाब बराबर से आर माधवन की पहली झलक आई सामने

Exit mobile version