प्रशांत महासगर में गिरा चंद्रयान 3 राकेट का हिस्सा

नई दिल्ली 16 Nov, (एजेंसी)-चंद्रयान 3 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि Chandrayaan-3 को धरती के ऊपर 133 km X 35,823 km की ऑर्बिट में डालने वाला क्रायोजेनिक अपर स्टेज वापस लौट आया है और उत्तरी प्रशांत महासागर में अमेरिका के पास गिरा है। यह वही हिस्सा है जिसने चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को ऊपर बताई गई कक्षा में डाला था, तब से उसी ऊंचाई पर धरती के चारों तरफ चक्कर लगा रहा था. धीरे-धीरे वह पृथ्वी के नजदीक आ रहा था।

इसरो के अनुसार, गुरुवार तड़के करीब ढाई बजे लांचर का एक हिस्‍सा धरती के वातावरण में घुसा और अमेरिका के पास उत्‍तरी प्रशांत महासागर में गिर गया। इसरो ने कहा,” अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत दिशानिर्देशों के अनुपालन में इस रॉकेट बॉडी को निष्क्रिय करना और मिशन के बाद उसका निपटान और एक बार फिर बाहरी अंतरिक्ष गतिविधियों की दीर्घकालिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। “

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version