मुम्बई ग्लोबल ग्रुप द्वारा दुबई में आयोजित ‘ग्लोबल इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2024’ समारोह सम्पन्न

03.03.2024  –  मुम्बई की बहुचर्चित व सर्वाधिक लोकप्रिय ‘मुंबई ग्लोबल’ साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक व प्रकाशक राजकुमार तिवारी के द्वारा पिछले दिनों ‘मयूरी मीडिया वर्क’ के पुनीत खरे का सहयोग से दुबई में आयोजित 19 वां ‘ग्लोबल इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2024’ समारोह संपन्न हुआ। इस अवार्ड शो में अलग अलग क्षेत्रों के लोगों को अलग अलग कैटेगरी में अवार्ड देकर सम्मनित किया गया।

जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता जे के मिश्रा(दुबई), पॉप सिंगर लकी तरार(भारत), दुबई के व्यवसायी ज्ञान सिंह,अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर अरुण पांडेय,अंतराष्ट्रीय शो डायरेक्टर पल्लवी कौशिक, सेलिब्रिटी फैशन डायरेक्टर ऋतु गोयल, मॉडल और अभिनेत्री स्वाति शुक्ला, अभिनेता और निर्माता रविन्द्र टुटेजा,’राका जमान’ मॉडल(ढाका) तसनुबा रायज़ा, अंतरराष्ट्रीयस्तर पर ग्रीन एक्टिविस्ट और समाजसेवक डॉ एम सैय्यद नज़ीर, बेस्ट इंटरनेशनल पीआरओ पुनीत खरे, इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट रोमे शेरोन और उषा गाँधी को अवार्ड देकर सम्मनित किया गया।

साथ ही विजेता मॉडल श्रृंखला में मिसेस एशिया वर्ड विनर 2024 प्रियांशी त्यागी, एशिया वर्ड 2024 की ब्रांड एम्बेसडर रिद्धिमा कपूर, ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड के ब्रांड एम्बेसडर गौरव दयानंद मदाने, मिस ग्लोबल क्वीन विजेता पूजा राव, मिसेस ग्लोबल क्वीन विजेता अंजू कृष्णन, मिसेस ग्लोबल क्वीन गोल्ड विनर 2024 प्रतिभा प्रमोद और ब्रांड एंबेसडर ग्लोबल क्वीन डॉ शिवालिका खन्ना को क्राउन और अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

 

जमशेदपुर (झारखंड) की धरती से जुड़े जुझारू व कर्मठ समाजसेवी राजकुमार तिवारी राजकुमार तिवारी देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों में अवॉर्ड शो का आयोजन कर नवीन प्रतिभा, व्यवसायी, समाजसेवकों आदि को प्रोत्साहित करते रहते हैं। ‘मुम्बई ग्लोबल ग्रुप’ के द्वारा पिछले18 वर्षो से मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड समारोह, ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड, ग्लोबल इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड और अखंड भारत अवॉर्ड जैसे कई सफल अवॉर्ड शो का आयोजन किया जाता रहा है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

दादा साहेब फाल्के चित्र नगरी फिल्मसिटी अवॉर्ड 2024′ समारोह संपन्न

03.03.2024  –  भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के की स्मृति में मनोरंजन की दिशा में सक्रिय बॉलीवुड की चर्चित बैनर बॉम्बे एंटरटेनमेंट के संस्थापक / संचालक राजू टांक द्वारा गोरेगांव (ईस्ट), मुंबई स्थित फिल्म सिटी स्टूडियो में आयोजित ‘दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी फिल्मसिटी अवॉर्ड 2024’ समारोह संपन्न.

दादा साहेब फाल्के के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुसालकर, उनकी पत्नी मृदुला पुसालकर और दत्तक पुत्री नेहा बंदोपाध्याय की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस समारोह में मिस्टर डाकने (एमडी), जॉइंट एमडी संजय कृष्णा जी पाटिल, बीएन तिवारी, एसीपी संजय पाटिल, ऎक्ट्रेस टीना घई, डॉ ज्योति झंगियानी एस्ट्रोलॉजर, ऎक्टर रामा मेहरा, ऎक्ट्रेस साईला चड्ढा, फैशन डिजाइनर मुनमुन चक्रवर्ती, दिलराज भट्टा, ऑर्गनाइजर कमलेश भूपतानी, लेखक प्रोड्यूसर डायरेक्टर फ़िल्म एंड टीवी आर्टिस्ट रविन्द्र अरोड़ा, पीआरओ पुनीत खरे, संजय कुमार (यूके), संगीतकार संजयराज गौरीनंदन, संगीतकार पंकज भट्ट, संग्राम शिर्के, प्रोड्यूसर मनोज सिंधी, प्रोड्यूसर भौमिक पटेल, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरक्षा सदाशिव धोत्रे (जीडी), फिल्मसिटी के मैनेजर मोहन शर्मा, मंगेश राउल (पूर्व पीआरओ) और फैशन फोटोग्राफर राजेश राय को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर और एंकर राजू टांक चर्चित इवेंट ऑर्गनाइजर हैं और 1989 से बॉम्बे एंटरटेनमेंट के बैनर तले वह कार्यक्रम करते चले आ रहे हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**********************

 

ज्ञानवापी मामले पर 8 सप्ताह में आ जाएगा फैसला

प्रयागराज 03 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में मिले ‘कथित शिवलिंग’ की पूजा की मांग वाली छह (ग) अर्जी को आठ सप्ताह में निस्तारित करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई को बेवजह टाला न जाए।

न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम ने विवेक सोनी व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है। याची की ओर से कहा गया कि ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग, फव्वारा सहित कई अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां मिली हैं।

सिविल जज सीनियर डिविजन के समक्ष अर्जी दाखिल कर पूजा की मांग की है। यह अर्जी 2022 से ही लंबित है। सिविल जज ने कोई फैसला नहीं किया। जबकि, अर्जी की सुनवाई के लिए कई बार तारीख लगाई गई लेकिन मामले को निस्तारित नहीं किया जा रहा है।

अर्जी निस्तारित न होने से मूल अधिकार प्रभावित हो रहा है। इस पर कोर्ट ने सिविल जज सीनियर डिविजन को आठ सप्ताह में निस्तारित करने का आदेश पारित किया है। मामले में पक्षकार बनाए गए काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अधिवक्ता विनीत संकल्प की ओर से कोई आपत्ति नहीं जताई गई। हिंदु पक्ष की ओर से अश्वनी कुमार ने पक्ष रखा।

********************************

 

महिला को चलती ट्रेन से TTE ने दिया धक्का

फरीदाबाद 03 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : हरियाणा के फरीदाबाद में झेलम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में चढ़ी महिला को टीटीई ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसकर घायल हो गई। मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने चेन पुलिंग करा ट्रेन रुकवाई और बड़ी मुश्किल से महिला को ट्रेन के नीचे से निकाल कर अस्पताल भिजवाया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। ॉमहिला की शिकायत पर टीटीई के खिलाफ हत्या करने का प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

 एसजीएम नगर निवासी भावना (40) 29 फरवरी को झांसी में अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। बेटी शिल्पा उसे फरीदाबाद स्टेशन पर छोड़ने आई। वह जनरल टिकट लेकर झेलम एक्सप्रेस का इंतजार करने लगी। दोपहर करीब सवा 12 बजे ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर रुक गई। भावना सामने आए एसी कोच-1 में चढ़ गई। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी।

भावना ने जीआरपी को शिकायत में कहा कि एसी कोच में चढ़ते ही डयूटी पर तैनात TTE ने कहा कि एसी कोच में क्यों चढ़ गई?। डिब्बे से नीचे उतरो। महिला ने कहा कि मेरे पास जरनल टिकट है। मैं जुर्माना देने को भी तैयार हूं। बावजूद TTE नहीं माना। महिला ने बताया कि TTE ने चलती ट्रेन से पहले उनका सामान बाहर फेंक दिया फिर उसे भी धक्का दे दिया। महिला प्लेटफार्म पर गिरते ही ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। ऑन ड्यूटी RPF कर्मी ने चेन पुलिंग कराई।

इसके बाद लोगों की मदद से उसे ट्रेन के नीचे से निकाला गया। घटना के चलते करीब 10 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर ही रुकी रही। उसके दाएं हाथ के अंगूठे, सिर, कूल्हा व पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसका NIT स्थित ESI अस्पताल में इलाज चल रहा है। RPF सूत्रों का कहना है कि यदि 2 मिनट और लेट होता तो महिला की जान जा सकती थी। क्योंकि वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में बुरी तरह से फंस चुकी थी। ट्रेन के रफ्तार पकड़ते ही वह रेलवे लाइन पर आ जाती, उसका बचना मुश्किल था। महिला का कहना है कि जान से मारने की नीयत से TTE ने चलती ट्रेन से फेंका।

महिला की शिकायत पर जीआरपी ने हत्या के प्रयास की धारा के तहत टीटीई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल का कहना है कि रेलवे से TTE के बारे में रिकॉर्ड तलब किए जा रहे हैं। अभी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

*****************************

 

ताज नगरी में हाफ मैराथन के लिए तीन हजार लोगों ने लगाई दौड़

*ताज नगरी में हाफ मैराथन*

आगरा 03 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित हाफ मैराथन में लगभग तीन हजार धावकों ने हिस्सा लिया। बादलों से ढके आसमान में प्रभात की किरणें बिखरने से पहले हजारों धावक स्टेडियम में मौजूद थे। जीतने की ख्वाहिश से अधिक मैराथन में हिस्सा लेना उन्हें ज्यादा उत्साहित कर रहा था।

उनके इस उत्साह को और बढ़ाने के लिए ढोल नगाड़े, धमाकेदार म्यूजिक पर वार्म अप थे। 7 वर्ष के बच्चों से लेकर 90 वर्ष तक की उम्र के लगभग तीन हजार लोगों ने रविवार को आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ हुई मैराथन में जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

मैराथन में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से धावक पहुंचे थे। तीन वर्गों (5 किमी, 10 किमी, 21 किमी की हॉफ मैराथन) में आयोजित मैराथन का शुभारम्भ आगरा के पहले आयरन मैन ऋदिम गर्ग ने झंडी दिखाकर किया।

डॉक्टर, व्यवसायी, गृहणियां, समाजसेवी हर वर्ग के लोग इस मैराथन में शामिल हुए।

एडीशनल कमिश्नर प्रशासन आगरा राजेश कुमार व एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद ने भी 21 किमी के हॉफ मैराथन में हिस्सा लिया। ज्यादातर धावकों ने 21 किमी के मैराथन को डेढ़ घंटा, 10 किमी के मैराथन को 45 मिनट व 5 किमी के मैराथन को आधे घंटे में पूरा किया। जगह-जगह धावकों के लिए हाइट्रेशन प्वाइंट लगाए गए थे।

मैराथन के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

आगरा में पहली बार आयोजित मैराथन को लेकर लोगों में इतना उत्साह था कि आयोजकों को ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करने पड़े।

आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेसन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने बताया कि लगभग ढाई हजार रजिस्ट्रेसन हुए, जिससे मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या 3 हजार से अधिक पहुंच गई।

*****************************

मुंबई में रोका गया चीनी जहाज

*पाकिस्तान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल *

नई दिल्ली 03 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : चीन से पाकिस्तान जा रहे एक जहाज को मुंबई में रोक लिया गया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इस जहाज में कुछ ऐसा है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए किया जा सकता था। कस्टम अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर माल्टा के झंडे वाले व्यापारिक जहाज सीएमए सीजीएम अत्तिला को 23 जनवरी को बंदरगाह पर रोका। जांच के दौरान इसमें कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी) मशीन भी मिली, जिसे एक इटैलियन कंपनी ने बनाया था।

सीएनसी मशीनों को कंप्यूटर से कंट्रोल किया जाता है, ऐसा मैनुअली करना पॉसिबल नहीं है। डीआरडीओ की एक टीम ने भी जहाज में लदी खेप का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि जहाज में लदी चीजों का इस्तेमाल पड़ोसी देश अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए कर सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह इक्विपमेंट पाकिस्तान के मिसाइल विकास कार्यक्रम में महत्वपूर्ण हो सकता है। गौरतलब है कि 1996 के बाद से, सीएनसी मशीनों को वासेनार अरेंजमेंट में शामिल किया गया है। यह एक इंटरनेशनल आर्म्स कंट्रोल है, जिसका उद्देश्य नागरिक और सैन्य उपयोग दोनों के साथ उपकरणों के प्रसार को रोकना है।

सीएनसी मशीनों का इस्तेमाल उत्तरी कोरिया में न्यूक्लियर प्रोग्राम्स के लिए किया गया था। मुंबई पोर्ट के अधिकारियों ने भारतीय सुरक्षा अधिकारियों को इस बारे में अलर्ट किया था। इसके बाद निरीक्षण किया गया और कंसाइनमेंट को सीज कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की जांच में संकेत मिले हैं कि 22,180 किलोग्राम वजन की खेप ताइयुआन माइनिंग इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट कंपनी लिमिटेड द्वारा भेजी गई थी। इसे कॉसमॉस इंजीनियरिंग के लिए पाकिस्तान ले जाया गया था। यह पहली बार नहीं है ब भारतीय बंदरगाह अधिकारियों ने चीन से पाकिस्तान भेजे जाने वाले इस तरह के दोहरे उपयोग वाले सैन्य-ग्रेड आइटम जब्त किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि चिंता यह है कि पाकिस्तान चीन से उन चीजों को हासिल कर सकता है, जिस पर यूरोप और अमेरिका ने बैन लगा रखा है। पाकिस्तान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के लिए चीनी समर्थन भी परेशान करने वाली बात है। गौरतलब है कि 2020 में मिसाइल बनाने के लिए खास ऑटोक्लेव को पाकिस्तान जाने वाले चीनी जहाज पर औद्योगिक उपकरण के रूप में छुपाया गया था। जांच का मकसद यह पता लगाना है कि क्या इन संदिग्ध पाकिस्तानी संस्थाओं ने दोहरे इस्तेमाल वाली इन सामग्रियों की आपूर्ति डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑर्गनाइजेशन (डीईएसटीओ) को की है।

*******************************

 

जमानत मिलने के बाद पेशी पर नहीं आए राहुल गांधी

सुलतानपुर 03 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी):कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी को लेकर चल रहे मानहानि के मामले में जमानत मिलने के बाद  न्यायालय में पेश नहीं हुए। उनके अधिवक्ता ने यह कहकर उपस्थित होने के लिए समय मांगा कि वह न्याय यात्रा में शामिल होने गए हैं।

इस पर एमपीएमएलए न्यायालय के न्यायाधीश  ने अगली तिथि 13 मार्च तय करते हुए उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश दिया है। इस राहुल गांधी 13 मार्च को कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है।

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी पर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस चल रहा है। बीती 20 फरवरी को राहुल गांधी ने पेश होकर जमानत कराई थी। इन पर आरोप तय किए जाने के लिए शनिवार को पेशी थी, लेकिन वह कोर्ट में नहीं आए।

परिवाद दायर करने वाले बीजेपी नेता के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि जमानत देते समय 20 फरवरी को न्यायाधीश ने आदेश दिया था कि बयान चार्ज के लिए दो मार्च को उपस्थित हों, लेकिन राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया। राहुल के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने न्याय यात्रा में शामिल होने के कारण उपस्थिति से छूट व आरोप पर जवाब के लिए अवसर मांगा। इस पर न्यायाधीश ने अगली तिथि तय कर दी।

*******************************

चर्चाओं के बीच : अभिनेता नरेंद्र खत्री

03.03.2024  –  किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ को रिलीज के बाद सिनेदर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आमिर खान द्वारा निर्मित इस फिल्म की सफलता की खास वजह इसकी कहानी और कलाकारों का अभिनय है। अभिनेता रवि किशन ने पुलिस अधिकारी के किरदार में यादगार अभिनय किया है।

वहीं नवोदित कलाकारों ने भी छाप छोड़ी है। इस फिल्म से नवोदित कलाकार नरेंद्र खत्री का नाम तेजी से उभरकर सामने आया है। नरेंद्र खत्री ने इस फिल्म में चट्टनी मैन (राकेश) का रोल अदा किया है। इस फिल्म की वजह से इन दिनों अभिनेता नरेंद्र खत्री बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

पिछले 12 सालों से अभिनय के क्षेत्र में एक्टिव, जयपुर (राजस्थान) के मूल निवासी अभिनेता नरेंद्र खत्री ‘पी के’, ‘सुल्तान’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘कबाड़ द कॉइन,’ और ‘मिशन रानीगंज’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम करने के साथ साथ 300 से ज्यादा टीवी एड/ विज्ञापन फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें नवरत्न ऑयल, बीकाजी, कौन बनेगा करोड़पति प्रोमो, और कल्याण ज्वैलर्स के नाम उल्लेखनीय हैं।

सत्य घटनाओं पर आधारित युवा निर्देशक गेब्रियल वत्स की फिल्म ‘गौरैया लाइव’ में भी अभिनेता नरेंद्र खत्री की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***********************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज थोड़ी-सी मेहनत से बड़ा मुनाफा मिलेगा। आज आप समाज के कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। वाहन खरीदने के लिए आज का दिन बहुत शुभ है। छोटे बच्चों को गिफ्ट मिल सकते हैं, जिससे वो पूरा दिन खुश रहेंगे। किसी ऑनलाइन वेबसाइट से अपने लिए कुछ ऑर्डर कर सकते हैं, आज पूरा दिन उसी चीज के बारे में सोचते रहेंगे। आज आपको अपने काम के पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे। लवमेट के लिए आज का दिन बेहतरीन है। गाय को रोटी खिलाएं, सबके साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 7

वृष राशि-

आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे। आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जाएगा। इस राशि के इंजीनीयर्स आज अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे।आज नौकरी के लिए कोई अच्छा ऑफर भी मिल सकता है। ऑफिस में आपको गिफ्ट मिल सकता है। आज किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। नए प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले बड़ों से सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आज के दिन मीठे चावल बनाकर जरूरतमंद में दान करें, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 3

मिथुन राशि-

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। ऑफिस में रूके हुए काम सीनियर्स की मदद से पूरे होने की संभावना है। इस राशि के बिल्डर्स को अचानक से काफी फायदा हो सकता है। आज धन लाभ के नए सोर्स नजर आएंगे। आपको परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाना पड़ सकता है, आपके कुछ काम अधूरे रह सकते हैं। लवमेट के लिए आज का दिन काफी अच्छा है। आज के दिन स्नान करते समय थोड़ा-सा गंगाजल मिलाएं, आपको सुख की प्राप्ति होगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 4

कर्क राशि-

आज का दिन मिलाजुला रहेगा। ऑफिस में बॉस को इम्प्रेस करने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। जल्दी छुट्टी मिलने में परेशानी आ सकती है। किसी सामान की खरीदारी में थोड़ी देर हो सकती है। आपको परिवार का सहयोग मिलेगा, जिससे आपको राहत मिलेगी। आज स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। चांदी में मंडवाकर गले में दो मुखी रूद्राक्ष धारण करें, डिप्रेशन से छुटकारा मिलेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है। किसी नए कोर्स को ज्वॉइन करने के लिए आज का दिन बेस्ट है।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 4

सिंह राशि-

आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। आपके सारे काम पूरे हो जाएंगे, लेकिन धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। बिजनेसमैन के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है। आज बच्चों के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं। पैसों की स्थिति में सुधार करने की कोशिश करेंगे। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। भविष्य के लिए बनाई योजनाओं पर भी आज कुछ सोच-विचार कर सकते हैं। अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद भी मिलेगी। आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना बन रही है। आज के दिन गाय को रोटी खिलाएं, आपके काम अच्छे से पूरे हो जाएंगे।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 8

कन्या राशि-

आज आपका ध्यान आध्यात्म की ओर लगा रहेगा। इस राशि के बिजनेसमैन आज खुश रहेंगे। फैमिली के साथ किसी हॉटल में खाना खाने जा सकते हैं। नए लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए आज का दिन शुभ है। ऑफिस में आज कोई जूनियर काम पूरा करने के लिए आपसे मदद मांग सकता है। आज कोई पुराना दोस्त आपके घर पर आ सकता है, जिससे आपको अच्छा महसूस होगा। आज के दिन घर के पास मंदिर में जाकर दीपक जलाएं, मन को शांति मिलेगी।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 2

तुला राशि-

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। घर की इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर थोड़ा खर्च करना पड़ सकता है। आज आप अपने बिजनेस पार्टनर के घर त्योहार की शुभकामना देने जा सकते हैं। शाम को आप शारीरिक रूप से थोड़ी थकान महसूस कर सकते हैं। अपना नजरिया पॉजिटिव बनाकर रखें, सब काम अच्छे से होंगे। आज किसी काम से शहर से बाहर यात्रा करनी पड़ सकती है। ऑफिस में आपका कॉन्फिडेन्स देखकर बॉस आपसे खुश हो जाएंगे। दुश्मन आपसे दोस्ती करने के लिए हाथ आगे बढ़ा सकते हैं।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 1

वृश्चिक राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छे ऑफर्स मिलने के योग बन रहे हैं। आज घर में खुशी का माहौल बनेगा। संतान पक्ष से आपको खुशी मिलेगी। आज ऑफिस पार्टी में अपने जीवनसाथी को साथ ले जा सकते हैं। इससे आपका तालमेल बढिय़ा रहेगा। किसी खास काम में माता-पिता से परामर्श लेना फायदेमंद रहेगा। आज न चाहते हुए भी किसी को पैसा उधार देना पड़ सकता है। आज आपके स्वभाव में संयम और धीरज बना रहेगा, जिसके कारण आप अपनी सभी समस्याओं का हल आसानी से ढूंढ लेंगे।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 4

धनु राशि-

आज के दिन किस्मत आपके साथ है। परिवार के साथ आप अच्छा वक्त बिताएंगे। इस राशि के जो लोग सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, उन्हें आज तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बढिय़ा रहेगा। दोस्तों के साथ मिलकर सेलिब्रेशन कर सकते हैं। आज किसी बड़े- बुजुर्ग की मदद करने से आपको बड़ी राहत महसूस होगी। आज के दिन अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपको सभी कामों में सफलता हासिल होगी।

शुभ रंग- पीच

शुभ अंक- 7

मकर राशि-

आज अपने दायरे को बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। आज किसी काम को संतुलन बनाकर करने से वह समय से पहले पूरा हो सकता है। बाकी समय में आप कहीं घूमने जा सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिए किसी मित्र से आर्थिक मदद मिल सकती है। आज अपनी काबीलियत को रचनात्मक तरीके से प्रदर्शित कर सकते हैं। इस राशि के बिल्डर्स को धन लाभ होगा। नया कॉन्ट्रेक्ट भी मिल सकता है। आज के दिन बच्चों को कपड़े गिफ्ट करें, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 1

कुंभ राशि-

आज आपका दिन बेहद अनुकूल रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यापार में बढ़ोतरी होगी। ऑफिस में वेतन वृद्धि हो सकती है। प्रमोशन के भी कुछ चांस बन सकते हैं। बिल्डर्स अपने काम को बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो आज का दिन शुभ है। विवाहितों के लिए भी स्थिति अच्छी रहेगी। आज के दिन तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाएं, काम आसानी से बनेंगे। पहले से चल रही किसी काम की प्लानिंग आज पूरी हो जाएगी। परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 5

मीन राशि-

आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो रूके हुए काम में सहयोगी से मदद मिल सकती है। आप किसी से अपने दिल की बात कह सकते हैं। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी अच्छा है। टीचर्स के साथ आपका अच्छा टाइम स्पेंड होगा। कई दिनों से चली आ रही आर्थिक समस्याएं आज खत्म हो सकती हैं। आज शत्रु पक्ष आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे। आज अपनी काबिलियत से काम को सरलतापूर्वक पूरा कर लेंगे। इस राशि के छात्रों के लिए दिन सामान्य रहेगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 4

****************************

 

चुनाव का पर्व : चित्रकारों ने बनाई चुनाव थीम

*2 दिवसीय “चुनाव का पर्व-कला महोत्सव” का हो रहा आयोजन*

*फेमिली वोटिंग: इस बार के चुनाव में अपने परिजनों को साथ लेकर मतदान करने जाएं – के रवि कुमार*

राँची, 02.03.2024 “फाइनल जस्टिस डिजिटल न्यूज़ डेस्क” –  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आड्रे हॉउस में दिनांक 1 मार्च से 2 मार्च तक 2 दिवसीय “चुनाव का पर्व-कला महोत्सव” का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में राँची के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के बच्चों के बीच पेंटिंग, रंगोली, क्विज, संगीत, नाटक आदि की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य चुनाव के प्रति युवा वर्ग को जागरूक और शिक्षित करना है। कार्यक्रम में मॉक पोल के द्वारा भी युवा वोटरों को के बारे में मतदान प्रक्रिया के बारे में पदाधिकारियों द्वारा जानकारी दी जा रही है।

कार्यक्रम के उद्धघाटन के बाद संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा कि लोक सभा चुनाव की घोषणा किसी भी दिन हो सकती है, हम सब को मतदान के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहना है। मतदान केवल सरकारी प्रक्रिया नहीं है बल्कि पूरे देश के नागरिकों के लिए लोकतंत्र का महापर्व की तरह है। इस बार के चुनाव में युवाओं को खुद तो वोट करना ही है इसके साथ-साथ अपने घर वालों, दोस्तों को भी मतदान केंद्र पर साथ लाकर मतदान करवाना है। उन्होंने कहा जिस प्रकार हम घर वालों या दोस्तों के साथ घूमते हैं, मॉल जाते हैं, सिनेमा जाते है उसी प्रकार अपने मतदान केंद्र पर हमें साथ आकर अपने मत का प्रयोग करना है।

कार्यक्रम में युवाओं के बीच पदाधिकारियों द्वारा निर्वाचन संबंधित विभिन्न जानकारियां साझा की गयी। जिसमे उन्हें वोटर हेल्पलाइन ऐप्प के माध्यम से अपने वोटर लिस्ट में नाम जांचने की जानकारी के साथ-साथ नैतिक मतदान के प्रति जागरूक एवं शिक्षित किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया था जिनके द्वारा चुनाव थीम पर शानदार चित्रकारी की गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार ने भी एक-एक पेंटिंग पर हाथ आजमाया। इस दौरान अधिकारियों एवं आम नागरिकों ने सिग्नेचर अभियान में भी भाग लिया ।

कार्यक्रम में राँची के विभिन्न स्कूल कॉलेजों के छात्रों के साथ-साथ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप सिंह, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नेहा अरोड़ा, उपायुक्त-सह- निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल सिन्हा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी एवं राँची जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*************************

 

एनसीआर में संडे के बड़े इवैंट फरीदाबाद हाफ मैराथन की तैयारी पूरी

चंडीगढ़ ,02 मार्च (एजेंसी)। फरीदाबाद के सूरजकुण्ड मेला ग्राउंड से सुबह आयोजित होने एनसीआर के सबसे बड़ा इवैंट फरीदाबाद हाफ मैराथन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। फरीदाबाद हाफ मैराथन को लेकर लोगों में जमकर उत्साह है और मैराथन के लिए एक लाख से अधिक पंजीकरण हुआ है।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर तथा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूल चंद शर्मा व अन्य विशिष्ट जन भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष अधिकारी (सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच) पंकज नैन और फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शनिवार को फरीदाबाद हॉफ मैराथन के ग्राऊंड और मैराथन के रूट का निरीक्षण किया।

उन्होंने मैराथन के प्रमुख पॉइंट्स जिसमें रूट, मंच, ग्राउंड , स्टेज, फ्लैग ऑफ स्टैंड सहित तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद हाफ मैराथन को अब वल्र्ड रनिंग एजैंसी एआईएमएस द्वारा भी सर्टिफाईड कर दिया गया है।

वहीं भागीदारों को टी शर्ट और किट भी उपलब्ध कराई गई है। एजैंसी द्वारा मैराथन रूट की रियल टाइम मैपिंग की गई है और 21 व 10 किलोमीटर की मैराथन में जो भी व्यक्ति दौड़ेगा वह मैराथन खत्म होने के तीन घंटे बाद अपना रियल टाइम डिजिटल सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है और यह सर्टिफिकेट पूरे विश्व में किसी भी मैराथन में शामिल होने के लिए मान्य होगा।

उपायुक्त श्री विक्रम सिंह ने बताया कि मशहूर खिलाड़ी जैसे मैरी कोम, मनु भाकर, लोकेश राजपूत के अलावा बहुत से फिल्मी कलाकार भी फरीदाबाद हाफ मैराथॉन में विशेष भागीदारी करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि 21 किलोमीटर ओपन केटेगरी में हॉफ मैराथन में प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को 1 लाख रुपये की नकद धनराशि, द्वितीय विजेता को 75 हजार, व तीसरे स्थान पर आने वाले विजेता की 50 हजार की धनराशि के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

**************************

 

बड़ी टेक कंपनियों के लिए केंद्र की एडवाइजरी, एआई मॉडल लॉन्च करने से पहले लेनी होगी अनुमति

नई दिल्ली 02 March, (एजेंसी): केंद्र ने शनिवार को एआई के दुरुपयोग पर बड़े इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की कड़ी आलोचना की और कहा कि सभी मध्यस्थों को किसी भी पूर्वाग्रह या भेदभाव की अनुमति नहीं देनी चाहिए या चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को खतरे में नहीं डालना चाहिए। उसने कहा कि देश में कोई भी एआई मॉडल लॉन्च करने से पहले सरकार की अनुमति अवश्य लें। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि आईटी मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि मध्यस्थ या प्लेटफॉर्म नए आईटी नियम, 2021 के तहत उल्लिखित उचित जाँच दायित्वों को पूरा नहीं कर रहे हैं।

पिछले साल दिसंबर में जारी एडवाइजरी के अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अब कहा है कि सभी मध्यस्थों/प्लेटफॉर्मों को सलाह दी जाती है कि वे एआई के कारण यूजरों को होने वाले नुकसान और गलत सूचना, विशेष रूप से डीपफेक संबंधी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

डिजिटल प्लेटफार्मों को तत्काल प्रभाव से नए दिशानिर्देशों का पालन करने और इस एडवाइजरी के 15 दिन के भीतर मंत्रालय को की गई कार्रवाई-सह-स्थिति रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। मंत्री ने कहा, “हाल ही में गूगल जेमिनी एआई विवाद के आलोक में, एडवाइजरी अब विशेष रूप से एआई से संबंधित है। डिजिटल प्लेटफॉर्म को पूरी जवाबदेही लेनी होगी और यह कहकर नहीं बच सकते कि ये एआई मॉडल परीक्षण के चरण में हैं।”

सोशल मीडिया मीडिएटर्स को परीक्षण के तहत एआई प्लेटफार्मों को लेबल करना होगा, सरकार की अनुमति लेनी होगी और अंतिम यूजरों की सहमति भी लेनी होगी कि उनके एआई मॉडल और सॉफ्टवेयर में त्रुटियां होने की संभावना है ताकि नागरिकों को उनके परिणामों के बारे में पता चल सके।

नए दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी मध्यस्थों या प्लेटफार्मों को यह सुनिश्चित करना होगा कि एआई मॉडल/एलएलएम/जेनरेटिव एआई, सॉफ्टवेयर या एल्गोरिदम का उपयोग “अपने यूजरों को किसी भी चीज़ को होस्ट, प्रदर्शित, अपलोड, संशोधित, प्रकाशित, प्रसारित, स्टोर, अपडेट या साझा करने की अनुमति नहीं देता है”।

नए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि परीक्षण से गुजर रहे/अविश्वसनीय एआई मॉडल का उपयोग और भारतीय इंटरनेट पर यूजरों के लिए इसकी उपलब्धता “भारत सरकार की स्पष्ट अनुमति के साथ की जानी चाहिए और उत्पन्न आउटपुट की संभावित और अंतर्निहित गलतियों या अविश्वसनीयता को उचित रूप से लेबल करने के बाद ही ऐसा किया जाना चाहिए।” इसके अलावा, ‘सहमति पॉपअप’ तंत्र का उपयोग यूजरों को उत्पन्न आउटपुट की संभावित और अंतर्निहित गलतियों या अविश्वसनीयता के बारे में स्पष्ट रूप से सूचित करने के लिए किया जा सकता है।

आईटी मंत्रालय की सलाह में कहा गया है, “यह दोहराया जाता है कि आईटी अधिनियम और/या आईटी नियमों के प्रावधानों का अनुपालन न करने पर मध्यस्थों या प्लेटफार्मों या इसके यूजरों की पहचान होने पर संभावित दंडात्मक परिणाम होंगे, जिसमें आईटी अधिनियम और आपराधिक संहिता के कई अन्य कानूनों के तहत अभियोजन शामिल है, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है।

**************************

 

ब्रेकिंग न्यूज़:गिरीश तलरेजा और रत्नलाल जैन का निकल कर सामने आ रहा पाकिस्तानी कनेक्शन !

नई दिल्ली/ भोपाल : ऑनलाइन सट्टे के काले खेल के खुलासे में ये जानकारी सामने आई है जिसमे भोपाल निवासी गिरीश तलरेजा और रतनलाल जैन का पाकिस्तानी कनेक्शन निकल कर सामने आ रहा है।बताया जा रहा है कि इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों के भी शामिल होने की जानकारी निकलकर सामने आई है.

जिसके कुछ वीडियो पुलिस तक भी पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक रतनलाल जैन और सट्टा किंग गिरीश तलरेजा का डी कम्पनी के साथ कारोबार की जानकारी मिली है. इस बारे में पुलिस और जानकारी जुटा रही है। सूत्रों की माने तो पाकिस्तान के एक बड़े कारोबारी के साथ मिलकर गिरीश तलरेजा द्वारा इस अवैध कारोबार को संचालित किया जा रहा है।

जिसमे डी कम्पनी के कुछ सदस्यों ने इनकी मुलाक़ात दुबई मे कार्रवाई थी उसके बाद से लगातार गिरीश तलरेजा और रतनलाल जैन द्वारा पाकिस्तान मे इस अवैध सट्टे के कारोबार को संचालित कर रहा था। फिलहाल गिरीश तलरेजा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। और उसके साथी रतनलाल की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले मे बड़ी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

***************************

 

PM मोदी ने बंगाल को 15,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

कृष्णानगर 02 March, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने नादिया जिले के कृष्णानगर में आज एक आधिकारिक समारोह में इन परियोजनाओं का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं से बंगाल को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी और अधिक निवेश आएगा। उन्होंने कहा कि आधुनिकीकरण के लिए राज्य को बिजली पर आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है जो औद्योगिक विकास, रेलवे नेटवर्क और प्रौद्योगिकियों में मदद करती है।

मोदी ने कहा कि उन्हें बंगाल में 11,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। एक बार अत्यधिक विकसित भारत के स्वतंत्र होने के तुरंत बाद उपेक्षा के कारण बंगाल ने धीरे-धीरे अपना महत्व खो दिया। मोदी ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को राज्य के विकास के लिए 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार है।

अन्य बातों के अलावा, प्रधानमंत्री ने पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर में स्थित रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन चरण II (2 गुणा 660 मेगावाट) का उद्घाटन और शिलान्यास किया। दामोदर घाटी निगम की यह कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजना अत्यधिक कुशल एवं महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी का उपयोग करती है।

नया प्लांट देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक कदम होगा। इसके अतिरिक्त, मेजिया थर्मल पावर स्टेशन की यूनिट सात और आठ की ग्रिप गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली पर आधारित होगी। लगभग 650 करोड़ रुपये की लागत से विकसित, एफजीडी प्रणाली ग्रिप गैसों से सल्फर डाइऑक्साइड को हटा देगी, स्वच्छ ग्रिप गैस का उत्पादन करेगी और जिप्सम बनाएगी, जिसका उपयोग सीमेंट उद्योग में किया जा सकता है।

मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-12) (100 किमी) के फरक्का-रायगंज खंड के चार लेन की सड़क परियोजना का भी अनावरण किया। लगभग 1,986 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह परियोजना यातायात की भीड़ को कम करेगी, कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और उत्तर बंगाल तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देगी।

प्रधानमंत्री ने 940 करोड़ रुपये से अधिक की चार रेल परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कीं, जिनमें दामोदर-मोहिशिला रेल लाइन के दोहरीकरण की परियोजना, रामपुरहाट और मुरारई के बीच तीसरी लाइन, बाजारसौ-अजीमगंज रेल लाइन का दोहरीकरण, और अजीमगंज और मुर्शिदाबाद को जोड़ने वाली एक नई लाइन भी शामिल है। ये परियोजनाएं रेल कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी, माल ढुलाई की सुविधा प्रदान करेंगी और क्षेत्र में आर्थिक और औद्योगिक विकास में योगदान देंगी।

****************************

 

भारतीय-अमेरिकियों को यकीन, पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से सत्ता में आएगी BJP

नई दिल्ली 02 March, (एजेंसी): अपने मूल देश में होने वाले आम चुनाव का उत्सुकता से इंतजार कर रहे अधिकांश भारतीय-अमेरिकियों का कहना है कि उन्हें यकीन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) फिर से सत्ता में आएगी। समुदाय के नेताओं का कहना है कि 2024 के चुनाव में 400 से अधिक सीटों का लक्ष्य हासिल करने के लिए अमेरिका में पार्टी नेताओं और समर्थकों द्वारा तैयारी की जा रही व रणनीति बनाई जा रही है। न्यूयॉर्क स्थित एक आध्यात्मिक वेबसाइट के संस्थापक परवीन चोपड़ा ने बताया कि अमेरिका में लोग पीएम मोदी को एक “मजबूत, परिवर्तनकारी नेता” के रूप में देखते हैं, जिनके नेतृत्व में विश्व मामलों में भारत की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

चोपड़ा ने कहा,”मेरी समझ के अनुसार अमेरिका में भारतीयों को यकीन है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सत्ता में फिर से आएगी। उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस पहले ही कमजोर हो रहा है और वह आगामी चुनाव में पीएम मोदी को रोक पाने में सक्षम नहीं है।“ कार्नेगी एंडोमेंट के एक सर्वेक्षण में भाजपा को भारतीय अमेरिकियों के बीच सबसे लोकप्रिय राजनीतिक दल बताया गया। इसमें एक तिहाई उत्तरदाताओं ने सत्तारूढ़ पार्टी का और केवल 12 प्रतिशत ने कांग्रेस का समर्थन किया। इसके अलावा, इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय अमेरिकियों में से लगभग आधे प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी के प्रदर्शन को अच्छा मानते हैं।

2014 के बाद भारत की विदेश नीति का एक प्रमुख तत्व प्रवासी भारतीयों तक इसकी पहुंच रही है, विशेष रूप से अमेरिका में जहां 4.4 मिलियन-मजबूत समुदाय दूसरा सबसे बड़ा आप्रवासी समूह बन गया है। 2104 से 2023 तक अमेरिका की अपनी यात्राओं के दौरान, प्रधानमंत्री अमेरिका के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में उनकी लगातार वृद्धि और भारत की विकास की कहानी में उनके महत्व को स्वीकार करते हुए, समुदाय के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं।

एसोसिएशन ऑफ इंडियंस इन अमेरिका (एआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोबिंद मुंजाल ने बताया कि भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत कुछ हासिल किया है और अमेरिका-भारत संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है, खासकर पीएम मोदी की जून 2023 की अमेरिका की यात्रा के बाद। मुंजाल ने एक ईमेल साक्षात्कार में कहा, “नरेंद्र मोदी के शासन में, भारत और विदेशों में रहने वाले भारतीयों का दुनिया में सम्मान काफी बढ़ गया है। एनआरआई के लिए, भारतीय पहचान अधिक सम्मानजनक हो गई है और गैर-निवासियों को भारतीय होने पर गर्व महसूस होने लगा है।”

अगस्त 1967 में स्थापित, एआईए अमेरिका में एशियाई भारतीयों का सबसे पुराना संघ होने का दावा करता है और कहता है कि यह “उन आप्रवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है, जो भारतीय विरासत और अमेरिकी प्रतिबद्धता के अपने सामान्य हितों से एकजुट हैं”। पीएम मोदी की लोकप्रियता के कारणों को समुदाय के अनुसार ढूंढना बहुत दूर की कौड़ी नहीं है, इसे पिछले वर्षों में भारत में सभी क्षेत्रों में की गई प्रगति में देखा जा सकता है।

बिहार फाउंडेशन, यूएसए के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया, “कूटनीति और आर्थिक सुधारों के प्रति पीएम मोदी के दृष्टिकोण ने भारत की छवि को एक गतिशील और दूरदर्शी राष्ट्र के रूप में मजबूत किया है, जो सतत वृद्धि और विकास के लिए तैयार है।”

देश की विदेश नीति की सराहना करते हुए, कुमार ने कहा कि भारत ने मजबूत कूटनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया है, जो “कतर की स्थिति जैसे संकटों से निपटने और युद्ध क्षेत्रों से नागरिकों को निकालने में इसके सराहनीय प्रदर्शन से विकसित देशों के प्रयासों से भी आगे निकल जाता है”। चंद्रयान मिशन की सफलता और भारत की जी20 की अध्यक्षता का हवाला देते हुए, कुमार और मुंजाल दोनों ने कहा कि भारत ने वर्तमान शासन के तहत बहुत कुछ हासिल किया है।

मुंजाल ने कहा,”भारतीय अर्थव्यवस्था के अगले तीन वर्षों में मौजूदा 3.7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है। भारतीय शेयर बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अगर नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री चुने जाते हैं, जो वह ऐसा करेंगे, तो भारत अगले 10 वर्षों में 7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की आकांक्षा रख सकता है।”

उन्होंने आशा व्यक्त की कि पीएम मोदी भारत को उसी पुराने गौरव की ओर ले जाना जारी रखेंगे, जब इसे “सोने की चिड़िया” कहा जाता था। इस बीच, एनआरआई समुदाय को उम्मीद है कि 2024 के चुनावों के बाद सत्ता में आने वाली पार्टी उनकी कुछ चिंताओं का समाधान करेगी।

चोपड़ा ने बताया कि एक भारतीय-अमेरिकी और एक सामुदायिक पत्रकार के रूप में, कई एनआरआई ऑनलाइन वोटिंग और भारत में उनकी संपत्तियों के बारे में चिंताओं के साथ उनके पास आए हैं।

गौरतलब है कि अब तक, विदेश में रहने वाले एक भारतीय नागरिक को चुनाव के दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र पर अपने पासपोर्ट के साथ शारीरिक रूप से उपस्थित होना पड़ता है। डाक या ऑनलाइन के माध्यम से मतदान करने या विदेश में भारतीय मिशनों के माध्यम से मतदान का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में संपत्ति रखने वाले एनआरआई उन लोगों से सुरक्षा चाहते हैं, जिन्होंने उनके घरों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और ऐसे विवादों का त्वरित निर्णय चाहते हैं।

****************************

 

भारत ने डांसर अमरनाथ घोष की हत्या का मामला अमेरिका के साथ ‘जोरदार’ तरीके से उठाया

नई दिल्ली 02 March, (एजेंसी): शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास के कार्यालय ने शनिवार को कहा कि वह कोलकाता के कुचिपुड़ी डांसर अमरनाथ घोष के रिश्तेदारों और मृतकों को हर संभव मदद दे रहा है। घोष की यहां गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

एक्स पर एक पोस्ट में वाणिज्य दूतावास ने कहा कि उसने सेंट लुइस पुलिस के साथ मामले को दृढ़ता से उठाया है।

पोस्ट में कहा गया, “वाणिज्य दूतावास मृतक अमरनाथ घोष के रिश्तेदारों को हर संभव मदद दे रहा है। हमले की जांच के लिए सेंट लुइस पुलिस और विश्वविद्यालय के साथ मामले को जोरदार तरीके से उठाया।”

शुक्रवार को, वाणिज्य दूतावास ने घोष के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पोस्ट किया: “हम फोरेंसिक, पुलिस के साथ जांच कर रहे हैं और सहायता प्रदान कर रहे हैं”।

इस मामले को लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने उठया था, जिन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मदद मांगी और अपने दोस्त के शव को जल्द से जल्द भारत वापस लाने की मांग की।

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि घोष परिवार में अकेला था। उसकी मां की तीन साल पहले मौत हो गई थी और पिता का बचपन में ही निधन हो गया था।

पीएचडी कर रहे घोष को एक “उत्कृष्ट नर्तक” बताते हुए, देवोलीना ने कहा कि घोष मंगलवार को शाम को सैर कर रहे थे जब उन्हें “एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी”।

***************************

 

कर्नाटक और पश्चिम बंगाल सरकार में चल रही तुष्टिकरण की प्रतियोगिता : गिरिराज सिंह

बेगूसराय 02 March, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेगूसराय पहुंचने से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक और पश्चिम बंगाल सरकार में तुष्टिकरण की प्रतियोगिता चल रही है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार भी पश्चिम बंगाल की सरकार के तर्ज पर चल रही है और तुष्टिकरण की राजनीति के साथ-साथ वहां आतंक का माहौल बन रहा है। दोनों में प्रतियोगिता चल रही है। लेकिन यह देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश की जनता सब जानती है। आज राहुल गांधी खुद मियां मिट्ठू बन रहे हैं, जबकि देश की जनता सब कुछ जान रही है और आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 400 सीट से अधिक लेकर संसद भवन पहुंचेंगे।

बिहार में महागठबंधन के विधायकों के भाजपा की ओर जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह राजद का अंहकार है। जो विधायक महागठबंधन छोड़ रहे हैं, वे नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं। अब महागठबंधन की नैया डूबने वाली है, इसलिए सभी महागठबंधन छोड़कर अलग हो रहे हैं।

***************************

 

रांची में नक्सलियों ने क्रशर प्लांट पर हमला कर तीन गाड़ियां और मशीनें फूंकी

रांची 02 March, (एजेंसी): रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के सांगा में नक्सलियों ने एक क्रशर प्लांट पर हमला कर तीन वाहनों और मशीनों में आग लगा दी। उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की। वहां काम करने वाले श्रमिकों के मोबाइल छीन लिए और प्लांट को बंद करने की धमकी दी।

घटना शुक्रवार देर रात की है।

बताया गया है कि लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर चार-पांच हथियारबंद नक्सलियों ने प्लांट पर धावा बोल दिया। पहले उन्होंने फायरिंग कर दहशत फैलाई और प्लांट के पास मौजूद तीन हाइवा ट्रक और मशीनों में आग लगा दी।

उन्होंने मजदूरों के छह मोबाइल छीन लिए। नक्सलियों ने खुद को कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान का आदमी बताया और मजदूरों को कहा कि उनकी इजाजत के बगैर यहां काम नहीं होगा।

क्रशर के संचालक वारिस अंसारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी है।

उन्होंने बताया है कि उनके स्टाफ को बीते 28 फरवरी को नक्सली कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के नाम पर धमकी भरा फोन आया था और काम बंद करने की धमकी दी गई थी।

इसके पहले जनवरी 2023 में भी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के लोगों ने क्रशर में घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट की थी और एक लेटर पैड पर 5 लाख रुपए की लेवी देने का फरमान भी जारी किया था।

***************************

 

Big Breking : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

रायपुर  02 March, (Rns) । भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीद्वारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची मे देश के 16 राज्यों के 195 सीटों के लिए नामों का ऐलान कर दिया गया है।

जिसमें छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए प्रत्याशियो के नामों की घोषणा कर दी गई है।

जारी सूची के अनुसार

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

****************************************

 

 

पांच दिन के विश्राम के बाद राहुल गांधी की यात्रा आज फिर होगी शुरू

नई दिल्ली 02 March, (एजेंसी): पांच दिन के विश्राम के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज फिर शुरू होगी। कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने बताया कि 26 फरवरी से 1 मार्च तक विश्राम था। आज दोपहर 2 बजे राजस्थान के धौलपुर से यात्रा फिर शुरू हाेगी। 3 बजे यात्रा मुरैना प्रवेश करेगी। 5 मार्च को राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे, 6 मार्च रात तक यात्रा मध्य प्रदेश में रुकेगी। 7 मार्च को बांसवाड़ा में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 7, 8 और 9 मार्च को गुजरात में यात्रा होगी।

जयराम रमेश ने बताया कि शनिवार को राजस्थान के धौलपुर से 2 बजे यात्रा शुरू होगी और 3 बजे मुरैना में प्रवेश करेगी। उसके बाद मुरैना, ग्वालियर शिवपुरी, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम होते हुए 6 मार्च तक मध्यप्रदेश में रहेगी। उसके बाद बांसवाड़ा में राहुल गांधी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि 5 मार्च को राहुल गांधी महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। इससे पहले भी नवंबर 2022 में उन्होंने महाकालेश्वर के दर्शन किए थे। मध्य प्रदेश के बाद 7, 8, 9 को मार्च को यात्रा गुजरात में रुकेगी। अभी तक यह यात्रा बिहार, उत्तर प्रदेश से होते हुए राजस्थान पहुंची है और अब मध्यप्रदेश में दाखिल होगी।

राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान इंडिया अलायंस के साथ जिन पार्टियों के साथ सीटों के बंटवारे पर सहमति बन रही है, उन पार्टियों के प्रमुख भी यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

****************************

 

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग हुआ सख्त, मंदिर-मस्जिद को लेकर जारी किए निर्देश

नई दिल्ली 02 March, (एजेंसी): चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सख्त चेतावनी दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि वह आचार संहिता के किसी भी अप्रत्यक्ष उल्लंघन का आकलन करेगा। आयोग ने इसके साथ ही सभी नेताओं को कार्रवाई से बचने के लिए पूर्व में अपनाए गए तरीकों से दूर रहने कहा है।

एडवाइजरी में ‘मतदाताओं की जाति या सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर’ कोई अपील न करने की सलाह दी है। इसमें कहा है कि राजनीतिक दल और नेता मतदाताओं को गुमराह करने के उद्देश्य से तथ्यात्मक आधार के बिना गलत बयानबाजी नहीं करेंगे। असत्यापित आरोपों या विकृतियों के आधार पर अन्य दलों या उनके कार्यकर्ताओं की आलोचना से बचा जाएगा।’

चुनाव निकाय ने पार्टियों और नेताओं को ‘प्रतिद्वंद्वियों का अपमान करने के लिए निम्न स्तर के व्यक्तिगत हमले’ करने से बचने की भी सलाह दी। इसमें कहा गया है कि किसी भी पूजा स्थल (मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि) का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

लोकसभा और चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए आयोग ने राजनीतिक दलों को जारी एडवाइजरी में कहा, ‘चुनाव के सभी चरण और भौगोलिक क्षेत्र ‘बार-बार होने वाले’ अपराधों को निर्धारित करने का आधार होंगे।’ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और समान अवसर के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए, एडवाइजरी में कहा गया है कि यह मानते हुए कि उसका नोटिस उम्मीदवार या स्टार प्रचारक के लिए एक नैतिक निंदा के रूप में काम करेगा, आयोग पिछले कुछ दौर के चुनावों से आत्म-संयमित दृष्टिकोण अपना रहा है।’

****************************

 

WTO में भारत का मजाक उड़ना पड़ा महंगा, थाइलैंड ने बदल दी अपनी राजदूत

नई दिल्ली 02 March, (एजेंसी) : भारत के चावल खरीद कार्यक्रम को लेकर डब्ल्यूटीओ में थाइलैंड की राजदूत की विवादास्पद टिप्पणी पर नई दिल्ली के कड़ा विरोध दर्ज कराने के बाद थाइलैंड ने उन्हें हटा दिया है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि थाइलैंड की राजदूत पिमचानोक वॉनकोर्पोन पिटफील्ड को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एमसी-13) से हटाकर वापस थाइलैंड आने के लिए कहा गया है।

बताया जा रहा है कि थाइलैंड के विदेश सचिव ने उनका स्थान लिया है। मंत्रिस्तरीय वार्ता पांचवें दिन प्रवेश कर गई है। अधिकारी ने कहा कि भारत ने मंगलवार को एक परामर्श बैठक के दौरान पिटफील्ड की टिप्पणियों पर गहरी निराशा जताई थी। उन्होंने नयी दिल्ली पर आरोप लगाया था कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर चावल खरीद का कार्यक्रम लोगों के लिए नहीं, बल्कि निर्यात बाजार पर कब्जा करने के लिए है।

इसके बाद, भारत ने औपचारिक रूप से थाइलैंड सरकार के सामने अपना विरोध दर्ज कराया और डब्ल्यूटीओ प्रमुख, कृषि समिति के प्रमुख केन्या और यूएई के प्रति नाराजगी भी जताई। अधिकारी ने कहा, ”थाइलैंड की राजदूत को बदल दिया गया है। उन्होंने भारत के पीएसएच (सार्वजनिक भंडारण) कार्यक्रम का मजाक उड़ाया है।” उन्होंने कहा कि थाई राजदूत की भाषा और व्यवहार अच्छा नहीं था।

इस मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज कराने के बाद भारतीय वार्ताकारों ने उन समूहों में भाग लेने से भी इनकार कर दिया था, जहां थाई प्रतिनिधि मौजूद थीं। सरकारी अधिकारी ने कहा कि उनके तथ्य गलत थे, क्योंकि सरकार खाद्य सुरक्षा प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए धान की उपज का केवल 40 प्रतिशत ही खरीदती है। उन्होंने बताया कि बाकी हिस्से को सरकारी स्वामित्व वाली एजेंसियां नहीं खरीदती हैं और इसे भारत से बाजार कीमतों पर निर्यात किया जाता है।

भारत की तरह थाइलैंड भी एक प्रमुख चावल निर्यात देश है। विभिन्न मंचों पर कुछ विकसित और विकासशील देशों ने आरोप लगाया है कि भारत द्वारा चावल जैसी जिंसों का सार्वजनिक भंडारण वैश्विक बाजार में कीमतों को विकृत करता है। भारत 2018 से 2022 तक दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश था। उसके बाद थाइलैंड और वियतनाम थे।

********************************

 

बेंगलुरु रामेश्वरम Cafe ब्लास्ट : CCTV में आरोपी का चेहरा आया सामने

बेंगलुरु 02 March, (एजेंसी): बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए आईडी ब्लास्ट में 10 लोग घायल हो गए हैं। कैफे में हुए ब्लास्ट की लेटेस्ट वीडियो भी सामने आई है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ नहीं दिख सका। ऐसे में पुलिस अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से आरोपी की पहचान करेगी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी 25 से 30 साल का शख्स है।

कर्नाटक के डिप्टी CM डी शिवकुमार ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। CCTV में कैप्चर उसके चेहरे को फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से मैच कराया जा रहा है। इससे उसे ट्रैक किया जाएगा।

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि मास्क लगाए हुए एक व्यक्ति कैफे के पास बस से उतरता है और 11:30 बजे कैफे में दाखिल होता है। इसके बाद वह इडली ऑर्डर करता है, काउंटर पर पेमेंट करके टोकन लेता है। इसके बाद 11:45 बजे एक बैग को डस्टबिन के पास रखकर चला जाता है। एक घंटे बाद इसी बैग में टाइमर के जरिए धमाका किया गया।

इस पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज अभी सामने नहीं आया है। जो CCTV फुटेज और फोटोज अभी सामने आए हैं, वो भी आधिकारिक सोर्स से नहीं मिले हैं। ये सोशल मीडिया पर हैं।

***********************

 

मोदी सरकार का बड़ा कदम, निजी क्षेत्र के 25 विशेषज्ञ प्रमुख पदों पर होंगे भर्ती

नई दिल्ली 02 March, (एजेंसी) – शासकीय कार्यों की सुगमता को और बेहतर बनाने के वास्ते मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत निजी क्षेत्र के 25 विशेषज्ञ जल्द ही केंद्र में प्रमुख पदों पर नियुक्त किए जाएंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में तीन संयुक्त सचिवों और 22 निदेशकों/उप सचिवों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

आमतौर पर संयुक्त सचिव, निदेश और उप सचिव के पद अखिल भारतीय सेवाओं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय वन सेवा (आईएफओएस) और समूह ए की अन्य सेवाओं के अधिकारियों के पास होते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि इन विशेषज्ञों की सीधी भर्ती (सरकारी विभागों में निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों की नियुक्ति) की जा रही है। इसका मकसद सरकार में नई प्रतिभाओं को शामिल करना है। सीधी भर्ती योजना का शुभारंभ 2018 में किया गया था। इसके तहत संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव के स्तर पर भर्ती की जाती है। इन स्तरों पर अधिकारी नीतियां बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

इस प्रक्रिया से आने वाले अधिकारी बाद में सरकारी प्रणाली का अभिन्न अंग बन जाते हैं। 2018 में शुरू की गई लेटरल एंट्री स्कीम के तहत संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव स्तर पर भर्तियां की जाती हैं। इन स्तरों पर अधिकारी नीति-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जो अधिकारी पार्श्व प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से आते हैं वे सरकारी प्रणाली का अभिन्न अंग बन जाते हैं। कार्मिक मंत्रालय ने जून 2018 में पहली बार पार्श्व प्रवेश मोड के माध्यम से 10 संयुक्त सचिव-रैंक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों के लिए भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा निकाली गई थी।

********************************

 

Exit mobile version