मुम्बई ग्लोबल ग्रुप द्वारा दुबई में आयोजित ‘ग्लोबल इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2024’ समारोह सम्पन्न

03.03.2024  –  मुम्बई की बहुचर्चित व सर्वाधिक लोकप्रिय ‘मुंबई ग्लोबल’ साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक व प्रकाशक राजकुमार तिवारी के द्वारा पिछले दिनों ‘मयूरी मीडिया वर्क’ के पुनीत खरे का सहयोग से दुबई में आयोजित 19 वां ‘ग्लोबल इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2024’ समारोह संपन्न हुआ। इस अवार्ड शो में अलग अलग क्षेत्रों के लोगों को अलग अलग कैटेगरी में अवार्ड देकर सम्मनित किया गया।

जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता जे के मिश्रा(दुबई), पॉप सिंगर लकी तरार(भारत), दुबई के व्यवसायी ज्ञान सिंह,अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर अरुण पांडेय,अंतराष्ट्रीय शो डायरेक्टर पल्लवी कौशिक, सेलिब्रिटी फैशन डायरेक्टर ऋतु गोयल, मॉडल और अभिनेत्री स्वाति शुक्ला, अभिनेता और निर्माता रविन्द्र टुटेजा,’राका जमान’ मॉडल(ढाका) तसनुबा रायज़ा, अंतरराष्ट्रीयस्तर पर ग्रीन एक्टिविस्ट और समाजसेवक डॉ एम सैय्यद नज़ीर, बेस्ट इंटरनेशनल पीआरओ पुनीत खरे, इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट रोमे शेरोन और उषा गाँधी को अवार्ड देकर सम्मनित किया गया।

साथ ही विजेता मॉडल श्रृंखला में मिसेस एशिया वर्ड विनर 2024 प्रियांशी त्यागी, एशिया वर्ड 2024 की ब्रांड एम्बेसडर रिद्धिमा कपूर, ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड के ब्रांड एम्बेसडर गौरव दयानंद मदाने, मिस ग्लोबल क्वीन विजेता पूजा राव, मिसेस ग्लोबल क्वीन विजेता अंजू कृष्णन, मिसेस ग्लोबल क्वीन गोल्ड विनर 2024 प्रतिभा प्रमोद और ब्रांड एंबेसडर ग्लोबल क्वीन डॉ शिवालिका खन्ना को क्राउन और अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

 

जमशेदपुर (झारखंड) की धरती से जुड़े जुझारू व कर्मठ समाजसेवी राजकुमार तिवारी राजकुमार तिवारी देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों में अवॉर्ड शो का आयोजन कर नवीन प्रतिभा, व्यवसायी, समाजसेवकों आदि को प्रोत्साहित करते रहते हैं। ‘मुम्बई ग्लोबल ग्रुप’ के द्वारा पिछले18 वर्षो से मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड समारोह, ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड, ग्लोबल इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड और अखंड भारत अवॉर्ड जैसे कई सफल अवॉर्ड शो का आयोजन किया जाता रहा है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version