हिंदू विवाह में कन्यादान करना एक आवश्यक रस्म नहीं: हाईकोर्ट

इलाहाबाद 07 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)   :  Allahabad High Court की लखनऊ खंडपीठ ने एक मामले में फैसला लेते हुए कहा कि हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के अनुसार हिंदू विवाह में कन्यादान की रस्म निभाना आवश्यक नहीं है।

एक्ट के अनुसार यदि शादी में कन्यादान की रस्म नहीं निभाई जाती तो वह शादी अधूरी नहीं मानी जाएगी।

जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की पीठ ने 22 मार्च को एक मामले में फैसला सुनाते हुए हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 7 का हवाला दिया और कहा कि हिंदू विवाह में कन्यादान करना एक आवश्यक रस्म नहीं है।

कोर्ट ने कहा कि यदि कोई युवक और युवती हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 7 के तहत बताई गई बातों को मानकर उसके अनुसार विवाह करते हैं तो उनकी शादी वैध होगी, भले ही उसमें कन्यादान की रस्म न निभाई गई हो।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में यह फैसला रिव्यू पिटीशन में सुनाया, जहां याचिकाकर्ता कन्यादान को हिंदू विवाह का जरूरी हिस्सा मानकर इसके लिए कोर्ट में गवाह पेश करने की बात कही। याचिकाकर्ता ने कहा कि विवाह में कन्यादान की रस्म पूरी की गई थी या नहीं इसकी जांच के लिए गवाह पेश किए जाने चाहिए.

जिस पर कोर्ट ने साफ किया कि हिंदू विवाह में कन्यादान की रस्म समापन के लिए जरूरी नहीं है। कोर्ट ने कहा कि कन्यादान हुआ है या नहीं हुआ है यह किसी भी मामले के निर्णय को प्रभावित नहीं करेगा।

हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 7 के अनुसार किसी भी हिंदू विवाह को वैध होने के लिए, सप्तपदी के अनुसार विवाह करना आवश्यक है। हिंदू विवाह में विवाह के दौरान जैसे ही सप्तपदी की रस्म पूरी होती है.

वैसे ही विवाह वैध और बाध्यकारी होता है। जब विवाह के दौरान युवक और युवती अग्नि के सामने सात फेरे लेते हैं और वचन से एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध जाते हैं तब ही हिंदू विवाह पूरा हो जाता है। हिंदू मैरिज एक्ट 1955 में विवाह के समापन के लिए कन्यादान की रस्म का जिक्र नहीं है।

*****************************

Read this also :-

आडु जीवितम: द गोट लाइफ ने वल्र्डवाइड 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

जालंधर सीट पर मेरा विशेष ध्यान, इसे हर हाल में जीतेंगेः मान

जालंधर 07 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  –  Jalandhar Lok Sabha seat को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान बेहद गंभीर हैं। पार्टी अपनी जीती हुई सीट को हर हाल में दोबारा जीतना चाहती है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को जालंधर में पार्टी विधायकों और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और उनके साथ चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की।

मीटिंग के दौरान भगवंत मान ने पार्टी विधायकों नेताओं और पदाधिकारियों से आप सरकार के दो सालों के लोग हितैषी कार्यों और फैसलों को लोगों के बताने और उसे जोर शोर से प्रचारित करने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सिर्फ दो सालों में इतना काम किया है जितना काम पिछली सरकारों ने पिछले सत्तर सालों में नहीं किया। इसलिए हमें अपने काम का प्रसार करने की जरूरत है।

मान ने कहा कि पहले संगरूर लोकसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी का गढ़ हुआ करता था। अब संगरूर के साथ जालंधर भी जुड़ गया है। अब दोनों सीट हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों पर हमारा विशेष ध्यान है और हमें इसे हर हाल में जीतना है। हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि जालंधर सीट को हर हाल में जीता जाए। इसके लिए सामूहिक प्रयास बहुत जरूरी है।

आप के सांसद सुशील रिंकू के पार्टी छोड़ने पर मान ने कहा कि हमें उनपर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने पार्टी के साथ गद्दारी की है और गद्दारी करने वाले को जनता चुनाव में जवाब देगी। सुशील रिंकू को आम आदमी पार्टी ने सांसद बनाया और पहचान दिलाई, लेकिन उन्होंने हमारे साथ धोखा किया। उनका कोई व्यक्तिगत जनाधार नहीं है।

*******************************

Read this also :-

आडु जीवितम: द गोट लाइफ ने वल्र्डवाइड 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

रुडी का रोड शो, परसा बाजार से दरियापुर तक हुआ भव्य स्वागत

सोनपुर, 07 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) Lok Sabha Elections में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने रविवार को परसा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग जिस तरह काम कर रही है उससे प्रभावित होकर पूरे प्रदेश के जन मानस ने तीसरी बार 40 सीटो पर भाजपा उम्मीदवार जिताने का मन बनाया है।

इस दौरान कई स्थानों पर स्थानीय जनता द्वारा रुडी का फूल माला के साथ भाजपा का गमछा देकर स्वागत किया गया। आम जनता के स्वागत से अभिभूत रुडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार 10 वर्षों की सेवा का प्रतिफल है कि यहाँ आमजन ने हर कदम पर अपने आशीर्वाद से मुझे अभिभूत कर दिया। ईश्वर की कृपा के साथ लगातार तीसरी बार जनता का आशीर्वाद लेने क्षेत्र में आया हूँ। इस बार फिर से पूरे देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लिया है, जिसे वह 4 जून को पूरा करके दिखलाएगी।

रुडी ने कहा कि प्रधानमंत्री देशवासियों के लिए लोकोपयोगी योजनाओं की गारंटी दे रहे हैं उसी तरीके से प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में भी निवर्तमान सांसद या प्रत्याशी को अपनी गारंटी सुनिश्चित करनी चाहिए। यही कारण है कि जीस प्रकार देश भर में मोदी की गारंटी है उसी प्रकार सारण में रूडी की गारंटी है।

इस अवसर पर अमनौर से भाजपा विधायक मंटू सिंह के साथ परसा विधानसभा क्षेत्र के परसा बाजार, सरैयां, माड़र बाजार, माड़र दरगाह के पास, बनकेरवा बाजार, परसौना नीचली रोड न्यू बाजार, परसौना पुरानी बाजार, बारवें बजरंग ढ़ाला, इदिलपुर हरिजन टोली, मनसा बाबा चौक तुर्की, कोन्हवा मोड़, सागर चौक दरिहारा, दरिहारा ठाकुर बाड़ी, दरिहारा भुआल, सरैया ढ़ाला, मनपुरा मिडिल स्कूल के पास, मनपुरा मिडिल स्कूल के पास, मनपुरा पासी टोला, दवेशा यादव टोला, टरवां कानू टोली ढ़ाला, टरवां मंगरपाल ढ़ाला, खुशहालपुर ढ़ाला, बरूआं मिडिल स्कूल के पास, बरूआं जगदंबा स्थान के साथ ही सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के अकिलपुर दूर्गा स्थान के पास, दरयिापुर नहर के पास जनसंपर्क में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी रुडी के रोड शो सह जनसंपर्क अभियान में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही। जनसंपर्क में रुडी के साथ अमनौर विधायक मंटू सिंह, राकेश सिंह, रामानंद सिंह, अनिल सिंह, पवन सिंह, मंटू बाबा, सुमन्त बाबा, जितेंद्र गिरी, रौशन जी, प्रमोद सिंह, मनोज ठाकुर और किसान मोर्चा के अरविंद सिंह के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे।

रुडी ने महिलाओं और ग्रामीणों से सीधे बात की जहां प्रधानमंत्री आवास के से लेकर शौचालय और नल जल योजना के संबंध में जानकारी दी तो वहीं महिलाओं से गैस पाइपलाइन से लेकर ग्रामीण किसानों से उनके खाते में आ रही किसान सम्मान निधि योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग मोदी की गारंटी पर भरोसा जताते हुए इसबार एनडीए की झोली में 400 से अधिक सीटें डालेगी।

************************

Read this also :-

आडु जीवितम: द गोट लाइफ ने वल्र्डवाइड 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती, गुलाम नबी आजाद से सीधा मुकाबला

श्रीनगर ,07 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । Jammu and Kashmir की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगीं। पार्टी सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि पीडीपी ने मुफ्ती को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उतारने का फैसला किया है.

जबकि पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद पारा को श्रीनगर और राज्य सभा के पूर्व सांसद मीर फयाज को बारामूला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर के एक और पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से निकले नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद भी अनंतनाग लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होंगे। आगामी 19 अप्रैल को पहले चरण में उधमपुर लोकसभा सीट पर मतदान होगा। इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में जम्मू सीट पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण यानी सात मई को अनंतनाग सीट पर वोटिंग होनी है।

आगामी 13 मई को चौथे चरण के तहत श्रीनगर और पांचवें चरण में 20 मई को बारामूला सीट पर वोटिंग होगी। नतीजे चार जून को आएंगे। जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की पांच सीटे हैं। उल्लेखनीय है कि पीडीपी ने जम्मू लोकसभा सीट पर कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है।

**************************

Read this also :-

आडु जीवितम: द गोट लाइफ ने वल्र्डवाइड 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

कांग्रेस का स्टार प्रचारक, 2 दिन बाद बीजेपी में शामिल

हरादून ,07 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तराखंड कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले ही एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं।

एक दिन पहले पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरीश रावत के करीबी दिनेश अग्रवाल रविवार को भाजपा में शामिल हो गए।

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिनेश अग्रवाल का नाम शामिल था। आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने अग्रवाल को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी थी। इसके ठीक दो दिन बाद अग्रवाल ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा जॉइन कर ली।

दिनेश अग्रवाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा मुख्यालय देहरादून में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दिनेश अग्रवाल समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया।

महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के कई और नेता अभी भी उनके संपर्क में हैं।

*************************

Read this also :-

आडु जीवितम: द गोट लाइफ ने वल्र्डवाइड 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

 

द फैमिली स्टार की ओपनिंग रही शानदार,पहले दिन कमाए इतने करोड़

विजय-मृणाल की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

07.04.2024  –  विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर रॉम-कॉम फिल्म फैमिली स्टार’ पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी. इस रोमांटिक फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड थे. वहीं 5 अप्रैल को फाइनली ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई.

फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छे रिव्यू मिले हैं. दर्शकों को भी विजय और मृणाल की मूवी पसंद आ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का कलेक्शन किया है…परशुराम पेटला के डायरेक्शन में बनी फिल्म फैमिली स्टार’ को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और इसने पहले दिन शानदार कलेक्शन कर लिया है.

इन सबके बीच अब फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क के मुताबिक फैमिली स्टार अपने ओपनिंग डे पर 5.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि ये अर्ली एस्टिमेट है फाइनल आंकड़े आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

बता दें कि फिल्म में मेकर्स ने फैंस के लिए एक खास सरप्राइज रखा है. फैमिली स्टार’ में विजय देवरकोंडा की कथित गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना का भी एक स्पेशल रोल है. ऐसे में फैंस इस फिल्म को देखने जरूर जाएंगे.

वहीं सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को यू/सर्टिफिकेट मिला है. रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में विजय और मृणाल के बीच प्यारी सी नोंक-झोंक फैंस को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में विजय और मृणाल के अलावा जगपति बाबू, अच्युत कुमार, अभिनय, वासुकी, रोहिणी हट्टंगडी और रवि बाबू, दिव्यांश कौशिक, अजय घोष और कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

बता दें कि फिल्म के लिए हीं गोपी सुंदर ने तैयार किया है. वहीं विजय की ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज हई है.बता दें कि साल 2022 में विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर आई थी, जिसमें उनके अपोजिट अनन्या पांडे नजर आईं थी. उनकी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. फिल्म को काफी निगेटिव रिव्यू मिले थे.

ऐसे में विजय को फैमिली स्टार’ से काफी उम्मीदें हैं. अब ये देखना रोमांचक होगी कि उनकी ये फिल्म फैंस की उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाती है.

**************************

Read this also :-

आडु जीवितम: द गोट लाइफ ने वल्र्डवाइड 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 समारोह का आयोजन 4 मई को

07.04.2024  –  मुंबई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी (पश्चिम) स्थित कर्मवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान अपने जन्मदिन (4 मई) के अवसर पर लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 समारोह (5वें सीजन) का आयोजन करने जा रहे हैं। इस अवॉर्ड समारोह में उन शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी प्रतिभा के बदौलत अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है साथ ही समाज सेवा और मानव सेवा का सराहनीय कार्य किया है।

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में कई फिल्मी हस्तियां मौजूद होंगी, जिनमे मुख्य अतिथि के रूप में धीरज कुमार, इस्माइल दरबार, सिंगर उदित नारायण, दीपा नारायण झा, सिंगर ऋतु पाठक, बी एन तिवारी, अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत के नाम उल्लेखनीय हैं। अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में नम्बर वन के रूप में चर्चित डॉ कृष्णा चौहान अपने सभी अवार्ड समारोह की तरह इस अवॉर्ड समारोह में भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को भी अवॉर्ड दे कर सम्मानित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल निर्माता व निर्देशक हैं बल्कि महाराष्ट्र की धरती पर समाज सेवा के क्षेत्र में काफी एक्टिव सोशल वर्कर हैं। बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

बायोपिक फिल्म ‘श्रीकांत – आ रहा है सबकी आँखें खोलने’ का फर्स्ट लुक जारी….., 10 मई को रिलीज होगी फिल्म …!

07.04.2024 – टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और चाक एन चीज़ फ़िल्म्स प्रोडक्शन (एलएलपी) के बैनर तले भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित बायोपिक फिल्म ‘श्रीकांत – आ रहा है सबकी आँखें खोलने’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।

फर्स्ट लुक में एक मनमोहक झलक है जिसमें अभिनेता राजकुमार द्वारा श्रीकांत बोल्ला की अदम्य भावना का उल्लेखनीय चित्रण किया गया है, जो एक उद्योगपति हैं, जिन्होंने दृष्टिहीन होने के बावजूद सफलता के लिए अपना रास्ता बनाकर सारी बाधाओं को हराया। फिल्म के फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर में एक पॉवरफुल मोमेंट को कैप्चर किया गया है, श्रीकांत के रूप में राजकुमार को एक दौड़ की फिनिश लाइन पार करते हुए नज़र आ रहे हैं जो उनके अटूट साहस और दृढ़ता का प्रमाण है।

मोशन पोस्टर में सदाबहार गाना ‘पापा कहते हैं’ के म्यूजिक की भी झलक मिलती है। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर अहम किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म अक्षय तृतीया के अवसर पर 10 मई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आज आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। करियर को लेकर आज आप टेंशन में रहेंगे, लेकिन अपने दिमाग से काम करने से आपको सफलता मिलेगी। आज आपको अपने काम को टालने से बचना चाहिए, समय से काम पूरा कर लेना बेहतर रहेगा। आप किसी पारिवारिक समारोह में जाएंगे। आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा। सीनियर्स आपके काम से खुश होंगे। नौकरी के क्षेत्र में आपको सफलता मिलने की संभावना है। दफ्तर में आज उच्चाधिकारियों की मदद से रूका काम पूरा हो जाएगा। आर्थिक मामलों के लिए दिन अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 8

वृष राशि-

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। काम का बोझ अधिक हो सकता है, लेकिन आप किसी काम के लिए जितना ज्यादा प्रयास करेंगे, काम उतना ही बेहतर तरीके से होगा। आज किसी अनुभवी की राय आपके लिए बेहतर साबित होगी। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों को लेकर आप ज्यादा ही भावुक हो जाएंगे। आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल बनाकर रखना चाहिए, अन्यथा आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव हो सकता है। इस राशि के इलेक्ट्रीकल इंजीनियर को आज किसी अच्छी कम्पनी से कॉल आ सकती है।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 1

मिथुन राशि-

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज आप जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सफल होंगे, घर के लिए कुछ नए सामान की खरीदारी करेंगे। आज आप जीवनसाथी की तरक्की से खुश होंगे। कारोबारियों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं। आज आप कोई नया व्यापार शुरू करने का मन बनाएंगे। अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आज आपको परफोर्मेंस करने का मौका मिलेगा। फिजिक्स स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल रहेगा। आज अपने आत्मविश्वास और तेज दिमाग की बदौलत आपको सभी कामों सफलता जरूर मिलेगी साथ ही आर्थिक सुधार भी तय है।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 4

कर्क राशि-

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आज परिवार कासहयोग प्राप्त होगा। आपके कुछ मित्र मददगार साबित होंगे। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी।आपकी कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी। दाम्पत्य रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए दिन फायदेमंद रहने वाला है, उनको नया कमर्शियल प्रोजेक्ट करने कों मिलेगा। व्यापार में अचानक से धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आपके सामने से कुछ नए अवसर निकल सकता है। जीवन के हर क्षेत्र में नए बदलाव होंगे जो आपके जीवन को पूरी तरह चेंज कर देंगे।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 7

सिंह राशि-

आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। आप आस-पास के लोगों के सहयोग से घरेलू कार्य पूरा करने में सफल होंगे। आपको माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने की उम्मीद है, जिसकी आपको हेल्प करने का अवसर मिलेगा। ऑफिस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिलेगी। जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे। आज आपका कोई नया दोस्त बनेगा, जिसके साथ लम्बे समय तक दोस्ती चलेगी।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 6

कन्या राशि-

आज का दिन आपके लिए बढिय़ा रहने वाला है। आज आपको कोई नई जानकारी मिलेगी आपके लिए यह जानकारी भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगी। आज आलस्य व सुस्ती छोड़कर काम में मन लगाने की जरूरत है। बिजनेस बढ़ाने की योजनाओं पर अमल करने के लिए आज का दिन अच्छा है। नई तकनीक के इस्तेमाल पर विचार-विमर्श होगा। आज आपको ऑफिस में अपने दस्तावेज संभालकर रखने की जरूरत है। आज आपके घर में किसी आयोजन को लेकर उत्साह रहेगा। आपके दाम्पत्य संबंध में अच्छा सामंजस्य रहेगा इससे आपको भी खुशी होगी।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 3

तुला राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आपको आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे। आज आपका किसी यात्रा पर जाने का योग बन रहा है,जिससे आपको लाभ भी होगा। परिवार में सभी सदस्यों के साथ आपसी सामंजस्य बना रहेगा। आध्यात्म की तरफ आपका रुझान अधिक रहेगा। आप जिस किसी काम को करने का प्रयास करेंगे, उस काम में आपको अच्छी कामयाबी मिलेगी। करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे। घर के बड़े बुजुर्गों का आर्शीवाद लें, आपके काम में स्थिरता बनी रहेगी। अगर आज किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो आज का दिन किसी कन्या का आर्शीवाद लेकर जायें सफलता जरूर हासिल होगी।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 1

वृश्चिक राशि-

आज का दिन आपके लिए समान्य रहने वाला है। आज रुके काम में किसी की मदद मिलने से काम पूरा हो जाएगा लेकिन आपको यह देखकर अच्छा नहीं लगेगा कि आपके काम में किसी अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप हो। इसलिए अपना काम करते समय मन एकाग्र रखेंगे तो काम आसानी से व बिना किसी बाधा के पूरा हो जाएगा। कुछ लोग रुकावटें भी पैदा करेंगे। अफवाहों पर ध्यान न देकर अपने कामों पर फोकस करें। निश्चित तौर पर आपको सफलता मिलेगी। स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे। आज फालतू कामों में व्यस्तता रहेगी। समस्याओं से घबराने के बजाय उनको सुलझाने की कोशिश करें। जो चीजें महत्वपूर्ण हैं उनको खुद ही संभालें और जरूरत हो तो किसी अनुभवी की सलाह भी लें।

शुभ रंग- मैहरुन

शुभ अंक- 6

धनु राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। सिनेमा जगत के कलाकारों के लिए दिन विशेष रूप से अच्छा है। आज खुद की गलती की जिम्मेदारी न लेने से आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। समस्याओं के लिए दूसरों लोगों को जिम्मेदार मानने से आपके रिश्तों में दरार आ सकती है। खुद में सुधार लाएं। आमतौर पर आप किसी बात का बुरा नहीं मानेंगे। अपने अहम् पर काबू करके परिस्थिति को ठीक से समझने की कोशिश करेंगे तो आपको आसानी से हल मिल जाएगा। करियर संबंधी ली गई रिस्क तकलीफ का कारण हो सकती है। आज किसी विशेष स्थिति में अपने जीवनसाथी को सलाह जरूर दें, लेकिन आपके द्वारा बोली गई बातों को स्वीकार किया जाए, ये जिद न करें।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 1

मकर राशि-

आज का दिन आपके लिए सामान्य से बेहतर रहने वाला है। आज आपके कार्यस्थल पर काम ज्यादा रहेगा। आपका किसी के प्रति अधिक आत्मविश्वास से नुकसान हो सकता है। इससे आपके पारिवारिक संबंध खराब हो सकते हैं। आप सामाजिक स्तर पर कुछ नए बदलाव करने की सोचेंगे आपको अन्य लोगों का साथ भी मिलेगा इससे आपका काम आसान हो जाएगा। खुद के लिए बनाया हुआ नजरिया सुधारने की आवश्यकता है, नहीं तो आपको ही परेशानी उठानी पड़ेगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 5

कुंभ राशि-

आज का दिन आपके लिए उमंग से भरा रहने वाला है। आज कारोबारी सम्बन्धी योजनाओं को अपरिचित लोगों के सामने जाहिर न करें, कोई इसकी नकल कर सकता है इससे आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। पुरानी प्रॉपर्टी के सेल परचेज संबंधी बिजनेस में अच्छी डील होगी। इस राशि की वर्किंग महिलाएं कामकाज की वजह से व्यस्त रहेगी साथ ही थोड़ा बहुत तनाव भी रह सकता है। घर में शांति पूर्ण माहौल रहेगा। आप किसी जरूरत की सामान को खरीदने मार्किट जाएंगे जहाँ आपकी मुलाकात किसी परिचित से होगी। अगर आप नौकरी में है तो व्यावसायिक लेन-देन से आज सावधान रहें। किसी जरूरी काम में भूल-चूक हो सकती है।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 2

मीन राशि-

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आपके तय किए काम समय से पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही कुछ काम वक्त से पहले पूरे करने की वजह से खुद के लिए प्रसन्नता मिलेगी। मानसिक रूप से जिन लोगों के साथ कोई परेशानी है, उसे दूर करने का उपाय मिलेगा और मैडिटेशन की रूटीन भी अपनाएंगे। लोगों के विचार और आपके बारे में बोली गई बातों के कारण आप मन ही मन परेशान हो सकते है। इस राशि के स्टूडेंट आज अपनी पढ़ाई को लेकर उत्साहित होंगे और ज्यादा समय पढाई में बीतेगा, यह देखकर आपके घर को भी खुशी होगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 9

***********************

 

NIA अधिकारियों के सामने प्रदर्शन को लेकर राजनीति गरमाई

आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

पश्चिम मेदिनीपुर 06 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । NIA अधिकारियों के सामने कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर से बंगाल की राजनीति गर्मा गई है। भाजपा के साथ ही कांग्रेस भी इस मामले में ममता बनर्जी को घेरती हुईं नजर आ रही हैं।

TMC नेताओं का कहना है कि ये सब कुछ एक साजिश के तहत किया जा रहा है जिससे बंगाल की गलत छवि को दुनिया के सामना किया जा सके।

भूपतिनगर में जांच के दौरान NIA अधिकारियों के सामने कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन करने को लेकर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पश्चिम बंगाल के नागरिक होने के नाते हमें शर्मिंदगी हो रही है।

कुछ दिन पहले जब ED के अधिकारी आए थे तब भी उनपर हमला हुआ था। आज NIA के ऊपर हमला हुआ। आज जो हुआ है उसकी ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेनी होगी।

TMC नेता कुणाल घोष ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि भाजपा नेता NIA के अफसरों से मिल रहे हैं और TMC नेताओं की लिस्ट दे रहे हैं।

ममता बनर्जी ने आज साफ तौर पर कह दिया कि भाजपा को फ़ायदा पहुंचाने के लिए NIA भाजपा के विंग की तरह व्यवहार कर रही है।

पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि NIA, ED और CBI सही कर रही है या गलत ये अलग बात है। हम कोई भी तर्क नहीं दे सकते कि ये हमला सही है।हमारे देश में न्यायपालिका और कानून है। यदि इनके (ED और CBI) खिलाफ कोई शिकायत है तो कोर्ट में जाना चाहिए।

**********************

Read this also :-

साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

Bharat का चुनावों से पहले एआई-जनित कंटेंट पर कड़ा रुख

डीपफेक पर कड़ा रुख 

नई दिल्ली 06 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । Bharat  में 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के आम चुनावों के बीच चीन द्वारा अपने हितों को लाभ पहुंचाने के लिए एआई-जनित कंटेंट बनाने और उसका प्रसार करने की योजना के बारे में माइक्रोसॉफ्ट की चेतावनी के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है।

उसने पूरी सख्ती के साथ वैश्विक डिजिटल कंपनियों को एआई और चुनावों के दौरान इसके संभावित दुरुपयोग के बारे में एक नई एडवाइजरी के अनुरूप अपने प्लेटफार्मों में सुधार करने के लिए कहा है।

इस वर्ष दुनिया भर में, विशेष रूप से भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में, प्रमुख चुनाव हो रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट संकट विश्लेषण केंद्र के महाप्रबंधक क्लिंट वाट्स के अनुसार, “हमारा आकलन है कि चीन, कम से कम, अपने हितों को लाभ पहुंचाने के लिए एआई-जनित कंटेंट का निर्माण और विस्तार करेगा।

एक्सपोज़र प्रबंधन कंपनी टेनेबल के अनुसार, एआई-जनित डीपफेक और फर्जी कंटेंट के माध्यम से फैली गलत सूचना आगामी चुनावों के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

टेनेबल के सीनियर स्टाफ रिसर्च इंजीनियर सतनाम नारंग ने हाल ही में आईएएनएस को बताया 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सबसे बड़ा खतरा मतदाताओं को लक्ष्य बनाकर फैलाई गई गलत सूचना और दुष्प्रचार है।

एआई के संभावित दुरुपयोग से चिंतित, केंद्र ने पिछले महीने कहा था कि सोशल मीडिया मध्यस्थों को किसी भी पूर्वाग्रह या भेदभाव की अनुमति नहीं देनी चाहिए या चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को खतरे में नहीं डालना चाहिए।

आईटी मंत्रालय की एक नई एडवाइजरी अब विशेष रूप से एआई से संबंधित है, जिसमें कहा गया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म को पूरी जवाबदेही लेनी होगी और वह ऐसा कहकर बच नहीं सकते कि यह एआई मॉडल परीक्षणाधीन है।

एडवाइजरी के अनुसार आईटी अधिनियम और/या आईटी नियमों के प्रावधानों का अनुपालन न करने पर मध्यस्थों या प्लेटफार्मों या इसके यूजरों की पहचान होने पर संभावित दंडात्मक परिणाम होंगे, जिसमें आईटी अधिनियम और आपराधिक संहिता के कई अन्य कानूनों के तहत अभियोजन शामिल है, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है।

पिछले महीने के अंत में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में डीपफेक के बारे में चिंता व्यक्त की थी।

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि मैंने एआई और इसके जोखिमों पर अग्रणी विचारकों के साथ बातचीत की है। मैंने सुझाव दिया कि हमें गलत सूचना को रोकने के लिए एआई-जनित कंटेंट पर स्पष्ट वॉटरमार्क के साथ शुरुआत करनी चाहिए। एआई-जनित सामग्री के उचित स्रोतों का भी उल्लेख किया जाना चाहिए।

हमें डीपफेक पर ‘क्या करें और क्या न करें’ के बारे में मजबूती से विचार करने की जरूरत है।

**************************

Read this also :-

साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

भारत कुछ लोगों की संपत्ति नहीं, इस पर सबका हक : Sonia Gandhi

जयपुर  06 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। Congress संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा कि भारत कुछ लोगों की संपत्ति नहीं है, बल्कि ये देश सभी का है।

Sonia Gandhi ने जयपुर में लोकसभा 2024 चुनाव के लिए ‘न्याय’ घोषणापत्र के लॉन्च पर एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, “यह देश कुछ लोगों की संपत्ति नहीं है। यह हर किसी का है। हमारे पूर्वजों ने इसे खून से सींचा है।”

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से देश एक ऐसी सरकार के हाथ में है जिसने बेरोजगारी और आर्थिक संकट को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

“मोदी सरकार ने जो कुछ किया वह हमारे सामने है। ये निराश करने वाला समय है लेकिन जान लें कि निराशा के साथ ही आशा जन्म लेती है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे कांग्रेस सहयोगी न्याय का दीपक जलाएंगे और हजारों तूफानों का सामना करते हुए आगे बढ़ेंगे।”

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद को महान मानते हैं, लेकिन बीजेपी सरकार लोकतांत्रिक मानदंडों की खिल्लियां उड़ा रही है और पूरी व्यवस्था में डर का माहौल पैदा कर रही है।

सोनिया गांधी ने कहा, “यह तानाशाही है। हमारा लोकतंत्र खतरे में है।”

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहे।

खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बिना कुछ किए हर चीज का क्रेडिट लेते रहे हैं। “क्या वास्तविक रूप से बिना कोई काम किए श्रेय लेना चाहिएहै? वो कहते हैं मैंने ये किया, मैंने वो किया। उन्होंने हमें पहले कितनी गारंटी दी है?”

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पहली गारंटी में युवाओं से कहा कि वह हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे। “10 साल में 20 करोड़ नौकरियां देनी थीं। क्या देश के युवाओं को 20 करोड़ नौकरियां मिल गईं? उन्होंने कहा कि सभी के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, क्या आई? एक पीएम कैसे झूठ बोल सकता है।”

खरगे ने कहा कि पीएम मोदी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, खुद देश के लिए कुछ नहीं किया और फिर भी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में देश के लिए कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि आईआईटी, एयरपोर्ट और एम्स कांग्रेस लेकर आई और पीएम मोदी अब भी कहते हैं कि वह देश का विकास कर रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है। “आपने देखा है कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कैसे काम किया है। उन्होंने देश से बेरोजगारी हटाने के लिए क्या किया?”

अग्निपथ योजना पर प्रियंका गांधी ने कहा कि इस योजना ने उन लाखों युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया जो सेना में जाना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में पेपर लीक एक आम समस्या बन गई है और यही एक कारण है कि युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही। “महंगाई भी हर दिन बढ़ रही है। चुनाव से केवल दो महीने पहले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई।”

उन्होंने चिरंजीवी योजना को खत्म करने के लिए राजस्थान सरकार की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा घटाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया।

******************************

Read this also :-

साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

कांग्रेस के बाद अब CPIM का बैंक अकाउंट भी किया गया फ्रीज

सीताराम येचुरी का बड़ा दावा

नई दिल्ली 06 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Lok Sabha Elections के बीच सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है। इससे पहले आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसका बैंक खाता फ्रीज कर दिया था।

इसके बाद, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं – मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने सरकार के कार्यों की आलोचना करने के लिए एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अब, सीपीआई (एम) ने भी अपने बैंक खाते फ्रीज करने की सूचना दी है।

सीताराम येचुरी ने कहा, आज, त्रिशूर में हमारे जिला सचिव को एक नोटिस मिला जिसमें उन्हें पासबुक के साथ बैंक जाने का निर्देश दिया गया। कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, उन्होंने प्रबंधक को एक आदेश जारी किया।

बैंक ऑफ इंडिया ने हमें सूचित किया कि नहीं जब तक हम अनुमति नहीं देते तब तक सीपीआई (एम) खाते में लेनदेन की अनुमति दी जाएगी। यह इंगित करता है कि यह एक राजनीति से प्रेरित हमला है। हम कानूनी कार्रवाई करने की संभावना तलाश रहे हैं।

आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि फ्रीज किए गए खातों के कारण पार्टी के प्रचार प्रयासों में बाधा उत्पन्न हुई है। राहुल ने जोर देकर कहा, “हमारे पास प्रचार के लिए आवश्यक धन की कमी है, और हम अपने उम्मीदवारों को आर्थिक रूप से समर्थन नहीं कर सकते।

चुनाव में भाग लेने की हमारी क्षमता से समझौता किया जा रहा है।” पिछले महीने आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1,745 करोड़ रुपये का एक और नोटिस जारी किया था। नतीजतन, आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस को जारी किए गए कुल नोटिस अब 3,567 करोड़ रुपये हो गए हैं।

जवाब में, भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कई बैंक खाते हैं, और बकाया कर भुगतान के कारण उनमें से केवल कुछ को कुर्क किया गया है, “फ्रीज” नहीं किया गया है।

बीजेपी ने विपक्षी पार्टी पर इस मामले पर भ्रामक बयान जारी करने का आरोप लगाया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने स्पष्ट किया, ये बैंक खाते फ्रीज नहीं किए गए हैं; वे चालू हैं। आप (कांग्रेस) 125 करोड़ रुपये को छोड़कर, इन खातों से धनराशि जमा और निकाल सकते हैं, जिसे आयकर विभाग ने रोक रखा है।

*****************************

Read this also :-

साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

‘दो और दो प्यार’ का ट्रेलर जारी

06.04.2024  –  अवॉर्ड विनिंग एड फिल्ममेकर शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन व अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित रोमांटिक फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर में रोमांस, ह्यूमर और शानदार म्यूजिक का एक अनोखा मिश्रण है।

ट्रेलर से साफ जाहिर है कि यह फिल्म प्यार, हंसी और मॉडर्न रिश्तों की जटिलताओं का एक खूबसूरत सेलिब्रेशन है और 19 अप्रैल को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ट्रेलर दर्शकों को आगे आने वाले ट्विस्ट की छोटी छोटी झलक दिखा कर उन्हें कन्फ्यूजन, सरप्राइज और दिल को छू लेने वाले पलों की एक रोलरकोस्टर सवारी का वादा करता है।

अदाकारा विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति के साथ यह फिल्म गर्मियों के लिए एक परफेक्ट रॉम-कॉम लगती है। इसके साथ ही लकी अली, अरमान मलिक (द लोकल ट्रेन, लॉस्ट स्टोरीज़) और अनन्या बिड़ला जैसे मशहूर सिंगर की शानदार लाइन-अप के साथ फिल्म का साउंडट्रैक, संगीतप्रेमियों के दिलों को छू जायेगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

केरल लोकसभा में दूसरे स्थान पर भी नहीं रहेगी बीजेपी: विजयन

तिरुवनंतपुरम  06 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। Chief Minister Pinarayi Vijayan ने कहा है कि भाजपा को केरल में जीत के बारे में भूल जाना चाहिए, वह चुनाव में 20 सीटों में से किसी पर भी दूसरे स्थान पर नहीं रहेगी।

अलाप्पुझा में मीडिया से बात करते हुए विजयन ने कहा, “यह साबित हो गया है कि संघ परिवार की विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए केरल में कोई जगह नहीं है और यह ऐसा ही बना रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संघ परिवार को केरल से दूर रखने के लिए प्रतिबद्ध है।”

विजयन ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीपीआई-एम के चुनाव घोषणापत्र में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि विवादास्पद सीएए को यहां लागू नहीं होने दिया जाएगा।

विजयन ने कहा,“कांग्रेस के घोषणापत्र में सीएए के संबंध में चुप्पी है। वे सीएए के मामले में भाजपा के साथ मिले हुए हैं।”

केरल में 20 लोकसभा सदस्यों को चुनने के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

2019 के आम चुनावों में, तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट को छोड़कर, केरल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सभी उम्मीदवार मात्र 15.64 प्रतिशत वोट शेयर के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

19 सीटें जीतने वाली कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ को 47.48 फीसदी वोट मिले थे, वहीं सिर्फ एक सीट जीतने वाली सीपीआई-एम की अगुवाई वाले वाम मोर्चे को 36.29 फीसदी वोट मिला था ।

*****************************

Read this also :-

साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

Pune के प्यासे मतदाताओं की धमकी: पानी नहीं तो वोट नहीं

पुणे (महाराष्ट्र) 06 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । पानी के संकट से जूझ रहे पुणे के शिवाजीनगर के खैरेवाड़ी के ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की धमकी दी है।

इलाके के लगभग 10 हजार लोग समस्या के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पुणे नगर निगम (पीएमसी) के अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का हल नहीं निकाला गया।

पानी की कमी से परेशान लोगोें ने इलाके में “पानी नहीं, तो वोट नहीं” का बैनर लगा दिया है। उनका कहना है कि अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा, तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे।”

उनकी इस चेतावनी ने राजनीतिक दलों के नेताओं को चिंतित कर दिया है। यहां 13 मई को चुनाव है।

इलाके के एक निवासी ने कहा कि वे कई महीनों से पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं।पानी की कमी के कारण उनका जीवन दयनीय हो गया है।

उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होने के बाद स्थिति और खराब होने वाली है।

ग्रामीणों ने कहा कि अधिकांश दिनों में उन्हें टैंकरों के पानी से काम चलाना पड़ता है। इसके लिए घंटों बर्बाद करना पड़ता है। उन्होंने पीएमसी से पानी की आपूर्ति को पटरी पर लाने की मांग की।

**************************

Read this also :-

साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

Lok Sabha Elections के लिए कांग्रेस की 12वीं सूची जारी

6 प्रत्याशियों की घोषणा ,यहां देखे

नई दिल्ली 06 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । Congress ने उत्तर और दक्षिण गोवा के संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की।

मध्य प्रदेश के मुरैना, खंडवा और ग्वालियर और दादर एवं नगर हवेली (एसटी) के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

गोवा से मौजूदा कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची से हटा दिया गया है।

********************************

Read this also :-

साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

Delhi liquor scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत

कोर्ट ने 18 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली 06 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Delhi Liquor Policy से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज भी राहत नहीं मिली। दिल्ली की राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 18 अप्रैल को होगी। कोर्ट ने ED से यह बताने के लिए कहा अब तक एक एक आरोपी द्वारा दस्तावेज़ों की जांच के लिए कितना समय लिया गया।

Manish Sisodia 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। इस मामले को लेकर सीबीआई और ईडी का ये दावा है कि सिसोदिया ने शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए आबकारी नीति में बदलाव किया था।

इससे आप नेताओं को बड़ी राशि रिश्वत के तौर पर मिली। इससे पहले सिसोदिया की जमानत याचिका पर 2 अप्रैल को भी सुनवाई हुई थी। इस दौरान उन्होंने अदालत से कहा था कि उनको जेल में रखने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि उनके खिलाफ चल रही जांच पूरी हो चुकी है।

******************************

Read this also :-

साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

Rashtriya Janata Dal प्रमुख लालू यादव की मुश्किलें बढ़ीं

ग्वालियर की MP-MLA कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

ग्वालियर 06 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Rashtriya Janata Dal के प्रमुख लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। यह वारंट आर्म्स एक्ट के मामले में जारी हुआ है।

यह मामला 1995-97 का है। पुलिस की जांच में लालू प्रसाद का नाम सामने आया। साथ ही यह पता चला कि लालू प्रसाद कोई और बल्कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं।

 एडीपीओ अभिषेक मल्होत्रा ने बताया, “न्यायिक मजिस्ट्रेट MP-MLA ग्वालियर द्वारा लालू प्रसाद यादव के खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट के आदेश जारी किए गए हैं।

मामला साल 1995-97 का है जिसमें फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आर्म्स डीलर से हथियार खरीदे गए थे। कुल 23 आरोपियों के खिलाफ पत्र पेश किए गए थे। आरोपी लालू प्रसाद यादव को फरार घोषित किया गया था।

जानकारी के मुताबिक पुलिस की जांच में पता चला है कि 1995-97 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए कुल तीन फर्मों से हथियार और कारतूस खरीदे गए थे। इस मामले में लालू प्रसाद समेत कुल 23 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी गई थी।

इन आरोपियों में से दो की मौत हो चुकी है जबकि 14 फरार है। पुलिस ने इस मामले में 1998 में चार्जशीट दाखिल किया था। लालू प्रसाद का मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था।

कोर्ट जब इस बात को लेकर आश्वस्त हो गई कि संबंधित शख्स लालू प्रसाद यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री है, तब उनके गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

******************************

Read this also :-

साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे, मुंहतोड़ जवाब देंगे

विदेशी मीडिया के दावे पर रक्षा मंत्री की दो टूक

नई दिल्ली 06 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  :  आतंकवादी India में शांति भंग करने की कोशिश करेंगे या आतंकी गतिविधियों को अंजाम देंगे तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

अगर वे पाकिस्तान भाग गए तो भारत उन्हें पड़ोसी देश में घुसकर मार गिराएगा। ये बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पार आतंकवाद से निपटने के लिए अपनी सरकार के स्पष्ट एजेंडे को दिखाते हुए कही है।

रक्षा मंत्री एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 2019 के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के एक अभियान के तहत पाकिस्तान में आतंकवादियों की हत्याएं कीं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पड़ोसी देश के आतंकवादी भारत में शांति भंग करने की कोशिश करेंगे या भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करेंगे.

तो हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि अगर वे पाकिस्तान भाग जाते हैं, तो हम उन्हें मारने के लिए पाकिस्तान में घुसेंगे।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत के पास सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की ताकत है और पाकिस्तान को इसका एहसास होने लगा है।

रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया टिप्पणियों का समर्थन किया कि भारत मूकदर्शक नहीं रहेगा।

राजनाथ सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री ने जो भी कहा है वह बिल्कुल सच है और भारत के पास वह ताकत है और पाकिस्तान को भी इसका एहसास होने लगा है।”

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है। “जो भी हो, वे हमारे पड़ोसी देश हैं। इतिहास उठाकर देख लीजिए।

हमने आज तक दुनिया के किसी भी देश पर हमला नहीं किया और न ही किसी देश की एक इंच जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। यही भारत की प्रकृति रही है।”

राजनाथ ने कहा कि इसका मतलब लेकिन ये नहीं है कि अगर कोई भारत पर बार-बार गुस्से भरी आंखें दिखाता है, तो हम चुप बैठेंगे, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे।

************************

Read this also :-

साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

PM MODI करेंगे सहारनपुर, पुष्कर, गाजियाबाद में प्रचार

कांग्रेस की जयपुर, हैदराबाद में रैली

नई दिल्ली 06 April,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Prime Minister Narendra Modi शनिवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गाजियाबाद और राजस्थान के अजमेर में चुनाव प्रचार करेंगे।

PM MODI सुबह करीब 11:30 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल होंगे। यहां एक बड़ी रैली होगी।

सहारनपुर की सभा के बाद पीएम मोदी विशेष विमान से अजमेर जाएंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से पुष्कर के लिए रवाना होंगे।

दोपहर करीब 2:30 बजे पीएम मोदी अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पुष्कर मेला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाम करीब 5:15 बजे गाजियाबाद में रोड शो करने के लिए वो उत्तर प्रदेश लौटेंगे।

******************************

Read this also :-

साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

ED के बाद बंगाल में अब NIA की टीम पर हमला

150 ग्रामीणों की भीड़ ने कार को घेरकर बरसाए पत्थर, दो अधिकारी घायल

कोलकाता 06 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Bengal में सरकारी जांच एजेंसियों पर हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते दिनों एक मामले की जांच करने गई ईडी की टीम पर संदेशखाली में भीड़ ने हमला किया था।

इसी कड़ी में अब पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर में केंद्रीय एजेंसी एनआइए की टीम पर हमला हुआ है।

कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देशानुसार एनआइए टीम शनिवार को जांच के लिए पहुंची थी।

आरोप है कि जांचकर्ताओं की कार में तोड़फोड़ की गई। इस हमले में एनआईए के दो अधिकारी भी घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम शनिवार सुबह यहां तृणमूल कांग्रेस के नए नेता के घर पर वर्ष 2022 में हुए बम धमाकों की जांच के लिए पहुंची थी।

एनआईए अधिकारी यहां दो आरोपियों को पकड़कर जब उन्हें साथ ले जाने लगे, तब मौके पर करीब 150 ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उसने NIA अधिकारियों को रोकने के कोशिश की और गाड़ियों पर पथराव कर दिया।

यह घटना शनिवार तड़के करीब 5.30 बजे की है। एनआईए की टीम केंद्रीय सुरक्षा बल को भी ले साथ गई थी।

उनकी मदद से एनआईए की टीम गिरफ्त में लिए गए आरोपियों को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हो गई।

******************************

Read this also :-

साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

 

Telangana-Chhattisgarh सीमा पर सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

रायपुर 06 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  :Telangana-Chhattisgarh  सीमा पर बड़ा नक्सल विरोधी ऑपरेशन देखने को मिला है। दरअसल, पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा जंगलों में छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक सहयोग से तेलंगाना के सुरक्षा बलों के नेतृत्व में एक नक्सल विरोधी अभियान में तीन नक्सली मारे गए।

मौके से नक्सलियों के शव और एलएमजी और एके-47 हथियार भी बरामद किए हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई नक्सल अभियानों में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

तेलंगाना की सीमा से लगे घने जंगल में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये। यहां एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

इस सप्ताह की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित कम से कम 13 नक्सली मारे गए थे। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ होने की जानकारी दी है‌। यह उसूर थाना क्षेत्र का मामला है।

छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ के जवानों के दबाव से नक्सली तेलंगाना की ओर रुख कर रहे हैं।

इसी मौके पर तेलंगाना ग्रेहाउंड ने आपरेशन चलाकर छत्तीसगढ़ के नंबी कोर गुट्टा पहाड़ी में घेराबंदी की। इसी बीच जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढे़र हो गए। अभी सर्चिंग अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी आने में वक्त लगेगा।

बता दें कि बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में बीते दो अप्रैल को नक्सलियों के लड़ाकू दस्ता कंपनी नंबर दो के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने 13 नक्‍सलियों को मार गिराया था।

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 13 नक्सलियों के शव सहित एक लाइट मशीन गन, बैरल ग्रेनेड लांचर और अन्य हथियार व गोला-बारूद बरामद किए गए थे। बस्तर में सुरक्षा बल का यह अब तक का सबसे सफल अभियान है।

****************************

Read this also :-

साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

CM की ड्यूटी में जा रहे पुलिस मुलाजिमों की बस पलटी

तीन जवानों की मौत, 21 घायल

सिवनी 06 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र के लोपा गांव के पास 35वीं बटालियन के एसएफ जवानों को ले जा रही बस एक कार से टकराने के बाद पलट गई, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए। बस मंडला जिले में सीएम ड्यूटी के लिए पुलिस जवानों को लेकर जा रही थी।

मिली जानकारी के मुताबिक 35वीं बटालियन के एसएफ जवानों को लेकर बस जा रही थी। इस दौरान एक कार से टकराने के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों का अन्य दल मौके पर पहुंचा। इस बीच स्थानीय लोगों ने भी बस पलटने के बाद जवानों को बाहर निकालने में मदद शुरू कर दी.

इस हादसे में 21 जवानों के घायल होने के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

****************************

Read this also :-

साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

Exit mobile version