बेटियों को सुरक्षा और युवाओं को रोजगार सिर्फ बीएसपी की सरकार दे सकती है: आकाश आनंद

करोली, 18 अगस्त (एजेंसी)।  बहुजन समाज पार्टी के  सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा का आज तीसरा दिन था। संकल्प यात्रा के तीसरे दिन पड़ाव राजस्थान के हिंडोन में हुआ। बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर श्री आकाश आनंद के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा का 16 अगस्त को संधू पैलेस धौलपुर से शुभारंभ हुआ था।  यात्रा करोली, बयाना, रूपवास, उच्चैन, बैर होते हुए भरतपुर पहुँची।

हिंडौन के गणेशम रिसॉर्ट से रैली के रूप में गौशाला, चौपड़ ,बयाना मोड ,मनीराम पार्क, महाराजा सूरजमल स्टेडियम ,जाट की सराय से होती हुई जाटव बगीची पहुंची। जाटव बगीची में आकाश आनंद द्वारा बाबा साहब और काशीराम सब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । आकाश आनंद ने समाज के महापुरुष बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, ज्योतिबा फुले, पेरियार रामास्वामी, नारायणा गुरु, मान्यवर साहेब श्री कांशीराम जी को मैं नमन करता हूँ। मुझे गर्व है कि मुझे माननीय बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में काम करने का मौक़ा मिल रहा है।

वे चार-चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं। उन्होंने सर्व समाज के साथ-साथ, बहुजन समाज, पिछड़े और कमज़ोर वर्ग के लिए काम किये। पिछले चार साल के शासनकाल काल में कांग्रेस ने न आपको मुफ़्त में बिजली दी, न मुफ़्त राशन दिया, न सुलभ रोजग़ार के अवसर पैदा किये न ही महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की। युवाओं को झूठे सपने दिखाकर उनको गुमराह किया है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में बहन कुमारी मायावती जी की  सरकार ने सरकारी कॉलेजों के होस्टल्स में अति पिछड़े छात्रों के लिए 27त्न आरक्षण तय किया।

कानून व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक व्यवस्था के लिए भी अनेकों काम किये। कई जि़ले और विश्वविद्यालयों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे गए जैसे गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, ज्योतिबाफुले नगर, महामाया नगर एवं गौतमबुद्धनगर। शिक्षा के क्षेत्र में भी मायावती जी ने बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिए 600 करोड़ ख़र्च किये। उन्होंने कहा, बेटियों को सुरक्षा देने में असक्षम मुख्यमंत्री को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश के नौजवानों को मन की बात की नहीं, बल्कि काम की बात की जरूरत है। कांग्रेस और भाजपा की फितरत एक है। ये दोनों मिलकर देश के बहुजन समाज को धोखा देने का काम कर रहे हैं।

इस मौके पर इंजी रामजी गौतम, राज्य सभा सांसद एवं केंद्रीय कॉर्डिनेटर, पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ, केंद्रीय कोऑर्डिनेटर सुरेश आर्य, प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल, सुमरत सिंह, प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह, प्रदेश प्रभारी विजय सिंह बेरवा, रामजीवन बौद्ध, पंकज मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम मेघवाल, प्रदेश महासचिव मोहन सिंह गुर्जर, श्री करण सिंह भंडारी, हरिसिंह जौनपुरिया, श्री रंगलाल मीणा, श्री राजेश भोजवाल, श्री शिवसिंह मीणा, श्री हरि तेनगुरिया,  सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं का माला और साफा पहनकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। नेशनल कोर्डिनेटर श्री आकाश आनंद को 101 किलो फूलों की माला पहनाई गई।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version