टीचर्स डे के खास मौके पर नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस कृति सेनन को अपनी स्कूल टीचर से मिला बधाई संदेश

06.08.2023  – ‘मिमी’ में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए 69वां राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। साथ ही साथ इस अब भी उनके परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के तरफ से बधाई देने का सिलसिला जारी है। उनके स्कूल टीचर ने टीचर्स डे के स्पेशल मौके पर उनके लिए एक संदेश भेजा कि वे सभी अपनी पूर्व छात्रा पर कितना गर्व महसूस करते हैं।

एक इंजीनियरिंग छात्रा से लेकर नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर तक, कृति सेनन ने अपनी यात्रा में एक लंबा सफर तय किया हैं।  वो दिल्ली से आई थी और सिर्फ 9 साल पहले इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी। लेकिन आज वह बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। इस सफलता के साथ एक्ट्रेस भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में लगातार आगे बढ़ रही हैं। 2014 में ‘हीरोपंती’ के साथ अपनी शुरुआत करने वाली दिल्ली की एक आम लड़की ने एक दशक से भी कम समय में अपनी योग्यता के आधार पर भारत के टॉप नामों में से एक में अपनी जगह बनाई और अपनी फील्ड में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के साथ और भी बहुत कुछ कर रही हैं।

बड़े सपने हासिल करने की उम्मीद रखने वाले हर किसी के लिए अदाकारा कृति सेनन की जर्नी बेहद इंस्पायरिंग है। आने वाले दिनों में कृति सेनन शाहिद कपूर के साथ एक रोबोटिक प्रेम कहानी ‘गणपथ पार्ट 1’, करीना कपूर खान के साथ ‘द क्रू’ और अपने पहली प्रोडक्शन वेंचर ‘दो पत्ती’ में काजोल के साथ लीड रोल में नज़र आएगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version