दहेज की मांग करने पर दूल्हे को पेड़ से बांधा, बरातियों को भी बनाया बंधक

प्रतापगढ़ 16 June (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में वरमाला से ठीक पहले कथित तौर पर लड़की के परिवार से दहेज की मांग करने पर दूल्हे को पेड़ से बांध दिया गया। कई बरातियों को भी बंधक बनाया गया। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जबकि दूल्हा अमरजीत वर्मा पेड़ से बंधा रहा। इस दौरान अमरजीत के दोस्तों ने लड़की के परिवार वालों से दुर्व्यवहार किया।

बाद में मांधाता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को मुक्त कराकर हिरासत में ले लिया। एसएचओ मांधाता ने कहा, दूल्हे के दोस्तों ने बदसलूकी की, जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इस दौरान दूल्हे अमरजीत ने दहेज की मांग की। एसएचओ ने आगे कहा कि दोनों परिवारों के बीच समझौता करने और महिला पक्ष को शादी समारोह की व्यवस्था में हुए खर्च की भरपाई की मांग की गई है।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version