उमर अब्दुल्ला ने दोनों सीटों पर बनाई बढ़त

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रैना और महबूबी की बेटी इल्तिजा पिछड़े

श्रीनगर 08 Oct, (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों पर मतगणना जारी है। 90 सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं। जिसमें भाजपा को 25, कांग्रेस गठबंधन को 48, पीडीपी को तीन और अन्य को 14 सीटें मिलती दिख रही हैं। अगर जम्मू संभाग की बात करें तो यहां 43 सीटों हैं, जिसमें भाजपा को 21, कांग्रेस गठबंधन को 16, पीडीपी-0 और अन्य को 6 और कश्मीर संभाग में 47 सीटें हैं। भाजपा को चार, कांग्रेस गठबंधन को 32 और पीडीी को 3 और अन्य को आठ सीटें मिलती दिख रही हैं।

Omar Abdullah takes lead on both seats : उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम सीट से आगे चल रहे हैं। जम्मू वेस्ट से भाजपा के अरविंद गुप्ता आगे चल रहे हैं। नौशेरा सीट से रविंद्र रैना पीछे चल रहे हैं। जो जम्मू कश्मीर में भाजपा के बड़ा चेहरा हैं। कश्मीर में भाजपा का बुरा हाल है। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती पीछे चल रही हैं। बिजबेहरा विधानसभा सीट जम्मू-कश्मीर की हॉट सीट में शुमार है। क्योंकि इस सीट पर पीडीपी से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती चुनावी मैदान में हैं। भाजपा से सोफी यूसुफ और नेशनल कॉन्फ्रेंस से बशीर अहमद शाह वीरी मैदान में हैं। यहां पर 18 सिंतबर यानी पहले चरण में मतदान हुआ था।

जम्मू-कश्मीर की सभी विधानसभा की सीटों में से चन्नापुरा की सीट सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। इस सीट पर राज्य के कद्दावर नेता और राज्य की सरकार में शिक्षा मंत्री के साथ कई पदों पर रह चुके मोहम्मद अल्ताफ बुखारी चुनावी मैदान में जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) की तरफ से उतरे हैं। बुखारी ने JKAP का गठन महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से अलग होने के बाद 2020 में किया था और वो इस पार्टी के सबसे प्रमुख नेता हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला पीडीपी के मोहम्मद इकबाल ट्रंबो और बीजेपी के हिलाल अहमद वानी और नेशनल कांफ्रेंस से मुश्ताक गुरू के बीच मुकाबला है।

सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा सीट पर कांग्रेस से पार्टी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा चुनावी मैदान में हैं। जम्मू और कश्मीर अपनी पार्टी से जफर हबीब डार, पीडीपी से अब्दुल कयूम भट और आवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस से रियाज अहमद मीर ने ताल ठोकी है। हालांकि यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे इरफान शाह सभी को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। अब कुछ घंटों बाद ही साफ हो जाएगा कि मैदान कौन मारने में कामयाब होगा।

*****************************

Read this also :-

आलिया भट्ट की जिगरा का टाइटल ट्रैक आउट

बॉक्स ऑफिस पर देवरा की दैनिक कमाई में बढ़ोतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version