ओम बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र बूंदी के विकास को लेकर जताई प्रतिबद्धता

बूंदी,08 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र बूंदी पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। साथ ही बूंदी के विकास और रामगढ़ जिले के पशु अभ्यारण्य में हो रहे विकास की बातें भी साझा कीं।

ओम बिरला ने मीडिया से कहा, बूंदी बहुत अच्छा पर्यटन स्थल है। यहां वर्षों से देश-विदेश के पर्यटक आते हैं। हम यह देख रहे हैं कि यहां के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और क्या चीज विकसित की जा सकती है।

यहां के किले, पुरातत्व संपदा पहले से ही बेहतर हैं। आने वाले समय में यहां के जितने किले हैं उनके गेट बनाने की योजना बन चुकी है। आने वाले समय में बूंदी एक बेहतरीन पर्यटन स्थल होगा।

उन्होंने बताया कि यहां नौकायन शुरू हो चुका है। रामगढ़ में जंगल सफारी भी शुरू हो चुकी है। आने वाले समय में रामगढ़ का जंगल देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण्य होगा। हर अभ्यारण्य को विकसित होने में 15 से 20 साल का समय लगता है।

जिस तरीके से यह विकसित हो रहा है,आने वाले समय में इसे 15 से 20 साल लग सकते हैं। जंगली जानवरों के लिए भी यह स्थान सर्वश्रेष्ठ है।

लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि वह जयपुर जाते समय बीच रास्ते में लोगों से बात करने के लिए यहां रुके हैं और अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याएं जानेंगे। साथ ही कैसे बेहतर तरीके से बूंदी का विकास कर सकते हैं, इस पर भी लोगों से चर्चा करेंगे।

शहर की नवल सागर झील के विकास की योजना भी बन रही है। आने वाले समय में इसका भी विकास किया जाएगा। नवल सागर झील के लिए एक परियोजना पर काम चल रहा है जिसके शुरू होने के बाद झील में गिरने से पहले नालों के पानी को साफ किया जाएगा।

***************************

Read this also :-

बड़े पर्दे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की जिगरा

डिस्पैच का ट्रेलर रिलीज

Exit mobile version