सोनीपत 06 मार्च, (एजेंसी)। दिल्ली की युवा और गतिशील ओडिसी डांसर सुश्री अनुशुआ चौधरी वल्र्ड यूनीर्वसिटी ऑफ डिजाईन में स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आट्र्स के छात्रों को शास्त्रीय ओडिसी सिखाने आईं।
अनुशुआ चौधरी अपनी सूक्ष्म तकनीकों के लिए जानी जाती हैं और उनके प्रदर्शन में एक दिव्य गुण है जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है और चेतना की उच्च अवस्था तक ले जाता है।
इस अवसर पर डब्ल्यूयूडी के वीसी डॉ. संजय गुप्ता और स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आट्र्स के डीन डॉ. पारुल पुरोहित वत्स ने उनका स्वागत किया।
सुश्री अनुषुआ ने ओडिसी की बारीक बारीकियों के अलावा छात्रों को मंगलाचरण भी पढ़ाया।
****************************