देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हुई, पीएम मोदी ने जारी किया नया आंकड़ा

मैसूर 09 अपै्रल,(एजेंसी)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बांदीपुर और मुडुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करने के बाद बाघों का नया आंकड़ा जारी किया।

उन्होंने कहा कि देश में पिछले 10 सालों में बाघों की संख्या 75 प्रतिशत बढ़ी है। इसके साथ ही देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई है।

इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में 4 साल में 200 बाघ बढ़े। उन्होंने कहा कि हम सभी एक बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव के साक्षी बन रहे हैं। प्रोजेक्ट टाइगर को 50 वर्ष हो गए।

यह भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए गर्व की बात है। भारत ने न सिर्फ टाइगर को बचाया है बल्कि उसे फलने फूलने का एक बेहतरीन ईको सिस्टम दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब अनेक टाइगर रिजर्व देशों में उनकी आबादी स्थिर है या आबादी घट रही है तो फिर भारत में तेजी से बढ़ क्यों रही है?

इसका उत्तर है भारत की परंपरा, भारत की संस्कृति और भारत के समाज में बायो डायवर्सिटी को लेकर, पर्यावरण को लेकर हमारा स्वाभाविक आग्रह। उन्होंने कहा कि दशकों पहले भारत से चीता विलुप्त हो गया था।

हम इस शानदार बिग कैट को नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से भारत लेकर आए हैं। कुछ दिन पहले ही कूनो नेशनल पार्क में 4 सुंदर शावकों ने जन्म लिया है।

उन्होंने कहा कि बिग कैट्स की वजह से टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या बढ़ी और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।

इनकी मौजूदगी ने हर जगह स्थानीय लोगों के जीवन और वहां की इकोलॉजी पर सकारात्मक असर डाला है।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version