अब महोबा में हुई ट्रेन को पलटाने की साजिश

रेलवे ट्रैक पर रखा था कंक्रीट का खंभा; आरोपी नाबालिग गिरफ्तार

महोबा 29 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र में रेल पटरी पर कंक्रीट का खंभा रखने का मामला सामने आया है। खंभे को एक पैसेंजर ट्रेन  के चालक ने देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी जिससे हादसा होने से टल गया।

रेल अधिकारियों की शिकायत के आधार पर महोबा में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस ने 16 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में भी लिया है।

 पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक दुबे ने बताया, ‘‘कबरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा-महोबा रेल मार्ग पर ‘फेंसिंग पिलर’ रखने के आरोप में 16 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब एक पैसेंजर ट्रेन के चालक ने रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस को पटरी पर खंभा रखे जाने की सूचना दी।

क्षेत्राधिकारी ने बताया, ‘‘आरपीएफ के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। नाबालिग ने पटरी पर खंभा रखने की बात कबूल की है।’’ अधिकारी ने बताया कि खंभा पटरी से हटाए जाने के तुरंत बाद ही मार्ग पर रेल यातायात सुचारू हो गया।

***************************

Read this also :-

बंगाली फिल्म बोहरूपी का नया गाना हुआ रिलीज

देवरा पार्ट 1 ने वल्र्डवाइड 172 करोड़ से खोला खाता

Leave a Reply

Exit mobile version