उत्तर भारत : कोहरे में धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार

अवध एक्सप्रेस-लखनऊ मेल समेत 18 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली ,26 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  उत्तर भारत में कोहरे का कहर  शुरू हो गया है। आज राजधानी दिल्ली घना कोहरे में लिपटी हुई है। इसका असर यातायात पर भी देखने को मिलने लगा है।

भारतीय रेलवे के ताजा अपडेट के मुताबिक, घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी  से चल रही हैं।

इसमें अवध-असम एक्सप्रेस, लखनऊ मेल व सत्याग्रह एक्सप्रेस भी शामिल हैं। रेलवे ने देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। हालांकि दिल्ली हवाई अड्डा के अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम है लेकिन सभी उड़ानों का संचालन सामान्य चल रहा है। बता दें कि 25 दिसंबर को कुछ उड़ानों पर असर देखने को मिला था।

वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया है कि 26 से 28 दिसंबर तक दिल्ली में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। इसमें आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा शाम या रात के समय हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।

इसके अलावा सुबह के समय मुख्य सतही हवा उत्तर-पूर्व दिशा से आने की उम्मीद है, जिसकी गति 4 किमी/घंटा से कम होगी।

वहीं प्रदूषण की बात करें तो क्रिसमस के दिन भी शहर की वायु गुणवत्ता बहुत खराब रही। दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 336 के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

आज भी हाल कुछ ऐसा ही है। सुबह 6 बजे के अपडेट के मुताबिक आज औसत एक्यूआई 343 के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है, इससे पहले यह गंभीर श्रेणी में थी।

************************************

Read this also :-

सूर्या और पूजा हेगड़े की अगली फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा

डकैत में मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस

Exit mobile version