एनडीए मंत्रियों ने चुनाव से पहले मणिपुर का दौरा किया था, हिंसा के बाद इंडिया का प्रतिनिधिमंडल मौके पर : कांग्रेस

नई दिल्ली 30 Jully (एजेंसी): कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सभी मंत्री मणिपुर का दौरा करते थे, लेकिन हिंसा के बाद केवल केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्य का दौरा किया, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।

कांग्रेस ने यह भी कहा कि पहले पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी मणिपुर गए थे और अब भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) का एक प्रतिनिधिमंडल शांति की अपील करते हुए दोनों समुदायों के दर्द, पीड़ा और आतंक की दास्‍तां सुनने के लिए मणिपुर में है।

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर लिखा, “राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव तक एनडीए के केंद्रीय मंत्री हर हफ्ते और कभी-कभी हर दूसरे दिन मणिपुर का दौरा करते थे।”

राज्यसभा सांसद ने लिखा, “जातीय हिंसा फैलने के बाद से केवल केंद्रीय गृहमंत्री ने एक बार दौरा किया है, वह भी एक महीने से अधिक की देरी के बाद… जिसका कोई ठोस प्रभाव नहीं दिखा।”

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, “इस बीच, पहले राहुल गांधी गए थे और अब टीम इंडिया के 20 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर में है – ये दोनों समुदायों के दर्द, पीड़ा और आतंक की दास्‍तां सुन रहे हैं, स्थिति का जायजा ले रहे हैं और लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं।”

उनकी टिप्पणी भारत की 16 पार्टियों के 21 सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के हिंसा प्रभावित मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को इंफाल पहुंचने के बाद आई है।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version