बजट में माइनर्स (नाबालिग) के लिए नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)

अब आपके बच्चों के भी मिलेगी पेंशन

नई दिल्ली 23 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। जिसमें कई घोषणाएं की गई है। उनमें से एक है एनपीएस वात्सल्य। दरअसल, बजट 2024 में माइनर्स (नाबालिग) के लिए नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) की घोषणा की गई है। इसे एनपीएस वात्सल्य नाम दिया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना बच्चे के 18 साल के हो जाने पर एनपीएस में बदल जाएगी। अभिभावक अपने संतान के भविष्य के लिए पेंशन स्कीम बना सकते हैं। एनपीएस वात्सल्या योजना के तहत माता-पिता योगदान कर सकते हैं, ताकि बच्चों का भविष्य आगे जाकर सुरक्षित रहे।

क्या है एनपीएस वात्सल्या योजना?
* एनपीएस वात्सल्या योजना नाबालिगों की एक स्कीम है, जिसमें माता-पिता कंट्रीब्यूशन कर सकते हैं।
* इस योजना के तहत बच्चे के 18 साल के होने पर सामान्य एनपीएस में बदल दी जाएगी।
* एनपीएस को केंद्र सरकार ने शुरू किया है, ताकि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्राप्त हो सके।
* पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण एनपीएस को कंट्रोल और प्रशासित करता है।

दो तरह से पैसा निवेश किया जाता है
नेशनल पेंशन स्कीम पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई थी। साल 2009 के बाद प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए भी शुरू कर दिया गया। इसमें दो तरह से निवेश किया जाता है। पहला टियर-1 और दूसरा टियर-2।

NPS टियर-1 एक रिटायरमेंट खाता और टियर-2 वॉलंटरी अकाउंट है।
* खाता खुलवाते समय टियर-1 में 500 रुपये और टियर-2 में एक हजार रुपये का निवेश करना होता है।
* हर वित्त वर्ष में योगदान करना जरूरी होता है। एनपीएस में जमा रकम का 60% हिस्सा रिटायरमेंट के समय एकमुश्त निकाला जा सकता है।
* 40 प्रतिशत राशि पेंशन स्कीम में चली जाती है। एनपीएस में निवेश की सीमा नहीं है।

************************

Read this also :-

जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ का पहला गाना शौकन हुआ रिलीज

धनुष की 50वीं फिल्म रायन को मिला ए कैटेगरी का सर्टिफिकेट

Leave a Reply

Exit mobile version