बारां ,14 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बारां इकाई द्वारा सोमवार को कार्यवाही करते हुए सीसवाली उप तहसील के नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर को परिवादी से 8 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की बारां इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि परिवादी को उसकी दुकान का अतिक्रमण हटाने का नॉटिस व मामला रफादफा करने की एवज में बाबूलाल गोचर द्वारा 8 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस शिवराज मीणा के सुपरवीजन में एसीबी की बारां इकाई के उप अधीक्षक पुलिस प्रेमचंद मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद सोमवार सुबह उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी बाबूलाल गोचर को परिवादी से 8 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया
**************************
Read this also :-
आलिया भट्ट की जिगरा की बढ़ी कमाई
राम चरण-कियारा आडवाणी की गेम चेंजर क्रिसमस पर नहीं होगी रिलीज