मोहम्मद रफ़ी की यादों में संगीतमय शाम 30 जुलाई को

लुधियाना ,28 जुलाई (एजेंसी)।  लुधियाना का आफरीन ग्रुप 30 जुलाई को शाम 7 बजे से 9.30 बजे तक इश्मीत सिंह म्यूजिक इंस्टीट्यूट, राजगुरु नगर, लुधियाना में एक संगीतमय शाम मनाने जा रहा है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए आफरीन ग्रुप के मुख्य संरक्षक अरुण शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित संगीतकारों के साथ लाइव गायन होगा, जिसमें लोकप्रिय फिल्मी गाने, गज़़लें, लाइट क्लासिकल आदि शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह में मोहम्मद रफ़ी के जीवन पर मनोरंजक कहानी बताई जाएगी। शर्मा ने यह भी बताया कि आफरीन समूह के सदस्य जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से समर्पित शौकिया गायक हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य संगीत में आंतरिक आनंद को खोजना और उसे समाज में फैलाना है।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version