म्यूजिक वीडियो ‘दिवाली आयो रे’ जारी

13.11.2023  –  देसी ध्वणी रेकॉर्डस के बैनर तले निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘दिवाली आयो रे’ दीपावली के अवसर पर जारी किया गया है। वनवास के बाद प्रभु श्री राम जब अयोध्या लौटे तो पहली बार दीपोत्सव मनाकर वहाँ की प्रजा ने उनका स्वागत किया था, इस कथा का चित्रण इस म्यूजिक वीडियो में किया गया है।

विजय बुटे के निर्देशन में बनी इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता जगदीशचंद्र पाटील, गीतकार उत्कर्ष गुप्ता, संगीतकार जितुल बोरो और कार्यकारी निर्मात्री मोनाली गुळवे हैं और स्वर दिया है इंडियन आयडॉल 2023 के विजेता सिंगर ऋषि सिंह ने। रवि भाटिया, अनुजा शिंदे और हर्ष नायर अभिनीत म्यूजिक वीडियो ‘दिवाली आयो रे’ देसी ध्वणी रेकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version