मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे आज से तीन दिन तक रहेगा बंद

वैकल्पिक मार्ग तय

रायगढ़  11 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे पर पुल का निर्माण कार्य जोरों पर है। इसके चलते मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे को 11 जुलाई से 13 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि कोलाड के पास पुई मैसदारा में पुल के गर्डरों को स्थापित करने का काम चल रहा है, जिसके चलते नेशनल हाईवे बंद रहेगा।

जानकारी के अनुसार, मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे को 11 जुलाई से 13 जुलाई के बीच सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही वाहनों के मार्ग के लिए मुंबई-गोवा के बीच अलग रूटों को तय किया गया है।

यात्रियों को मुंबई से गोवा जाने के लिए पहला मार्ग वाकन फाटा, भिसे खिंड, रोहा कोलाड के बीच तय किया गया है। वहीं, मुंबई से गोवा जाने के लिए दूसरा वैकल्पिक मार्ग वाकन फाटा, पाली, रवालजे निजामपुर माणगांव है।

इसके अलावा यात्री खोपोली पाली वाकन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 548ए से आते हैं तो वह पाली से मुंबई-गोवा राजमार्ग तक पहुंच सकते हैं। अगर कोई यात्री गोवा से मुंबई आ रहा है तो उसे कोलाड, रोहा, भिसे पास वाकन फाटा या नागोठाणे से मुंबई गोवा राजमार्ग से होकर गुजरना होगा।

गोवा से मुंबई आने के लिए एक अन्य वैकल्पिक मार्ग को भी तय किया गया है। यात्री कोलाड, रावलजे, पाली से होते हुए खोपोली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 548ए के माध्यम से मुंबई आ सकते हैं। वहीं, गोवा से मुंबई आने के लिए तीसरा मार्ग कोलाड, रवालजे पाली-वाकन फाटा के बीच तय किया गया है।

****************************

Read this also :-

नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज सीए टॉपर का ट्रेलर हुआ रिलीज

चियान विक्रम की तंगलान का ट्रेलर हुआ रिलीज

Leave a Reply

Exit mobile version