मदर डेयरी ने एक बार फिर दूध के दाम बढ़ाए, कल से इतने रुपए प्रति लीटर महंगा मिलेगा दूध

नई दिल्ली ,27 दिसंबर (एजेंसी)। मदर डेयरी ने एक बार फिर अपने दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने दूध को 2 रुपए प्रति लीटर महंगा करने का ऐलान किया है। नई कीमत मंगलवार यानी कि कल से लागू हो जाएंगी।

मदर डेयरी का दूध 2 रुपए प्रति लीटर की दर से महंगा किया गया है। ये नए प्राइस मदर डेयरी के दूध के सभी वेरिएंट्स पर लागू होंगे। इसमें फुल क्रीम, टोंड और डबल टोंड सभी तरह के दूध वेरिएंट्स शामिल हैं। बता दें कि इस साल में मदर डेयरी ने पांचवीं बार दूध के दाम बढ़ाए हैं।

मदर डेयरी के फुल क्रीम वाले दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब इसकी कीमत बढ़कर 66 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा मदर डेयरी की कीमत जो पहले 51 रुपए प्रति लीटर हुआ करती थी, वो अब 53 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

वहीं टोन मिल्क की कीमत 45 रुपए से बढ़कर 47 रुपए हो गई है। बता दें कि अगर आप मदर डेयरी का काओ मिल्क लेते हैं तो वहां ग्राहकों को राहत मिली है। क्योंकि कंपनी ने काओ मिल्क और टोकन के जरिए लेने वाले दूध के प्राइस में इजाफा नहीं किया है।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version