मप्र में मोदी और छत्तीसगढ़ में राहुल की सभाएं

भोपाल/रायपुर  08 Nov, (एजेंसी): मध्य प्रदेश और पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार जोर पकड़े हुए है और नेताओं के दौरे हो रहे है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश और राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में कई जनसभाओं को संबोधित करने वाले है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज प्रातः 11 बजे दमोह, दोपहर 1.30 बजे गुना एवं शाम 4 बजे मुरैना में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

चहीं कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी विशेष विमान से दोपहर 12 बजे अंबिकापुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। दोपहर 12.15 बजे हेलीकॉप्टर से जशपुर रवाना होंगे। दोपहर 12.45 बजे सन्ना खेल मैदान, जशपुर में पहुंचेंगे जहां दोपहर एक बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.10 बजे जशपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा कतकालो अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा कतकालो, ब्लॉक – अंबिकापुर, जिला सरगुजा हवाई अड्डे पहुंचेंगे। कतकालो में दोपहर 3 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.40 बजे अंबिकापुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version