बजट में पूरी तरह झलक रहा मोदी के विकसित भारत का सपना

नई दिल्ली 24 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो प्रतिमान रखे है, उन्हें गति देने में ये बजट मील का पत्थर साबित होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवर को पेश किए गए बजट में विकसित भारत के साथ-साथ गऱीब कल्याण और मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं का भी पूरा ध्यान रखा है। यह बजट संतुलित, सर्वस्पर्शी,सर्वसमावेशी और विकासोन्मुखी है।

ये शब्द भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा संसद में वर्ष-2024-25 के लिए प्रस्तुत किए गए बजट का स्वागत करते हुए प्रेस को जारी एक बयान में  कहे। उन्होंने कहा कि आम बजट 2024-25 विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है।

मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्रावधानों की घोषणा स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि बजट में आम लोगों की जरूरतों का ख्याल रखा गया है। कैंसर की दवा, सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाईल फोन व चार्जर, बिजली की तार, एक्स-रे मशीन, सौलर सिस्टम, लैदर व सी-फूड पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 प्रतिशत कर दी गई है। जबकि सोना-चांदी के आभूषणों पर ड्यूटी घटाकर 6 प्रतिशत की गई है। उन्होंने कहा कि वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए नई टैक्स प्रणाली के तहत 7.75 लाख तक आय के टैक्स में छूट के साथ साथ  फैमिली पेंशन पर टैक्स में छूट दी गई है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा लोन के लिए सरकारी सेवाओं के तहत अब लाभ मिलेगा, इस कारण उन्हे विभिन्न संस्थाओं में प्रवेश लेने के लिए लोन मिलेगा। इतना ही नहीं, शिक्षा लोन में 3 प्रतिशत तक पैसा सरकार देगी। डा. लक्ष्मण ने कहा कि किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी।

5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे, युवाओं के लिए मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है, 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का वायदा किया गया है, महिलाओं व लड़कियों के लिए लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के तहत 3 लाख करोड़ रूपये के प्रावधान किए गए है।

उन्होंने कहा कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने नि:शुल्क बिजली प्रदान की जाएगी। बजट के प्रावधानों से आम आदमी को खासी राहत मिलेगी। डा. लक्ष्मण ने कहा कि यह बजट भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मदद करेगा।

****************************

Read this also :-

राघव जुयाल, धैर्य कारवा की ग्यारह ग्यारह की रिलीज डेट से उठा पर्दा

सूर्या के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version