भारतीय वायुसेना का हिस्सा नहीं रहेंगे MIG 21, ये विमान लेगा इनकी जगह

नई दिल्ली 03 Oct, (एजेंसी)-मिग 21 लड़ाकू विमान अब भारतीय वायुसेना का हिस्सा नहीं रहेंगे। इन विमानों का स्थान LCA तेजस विमान लेंगे। उक्त जानकारी भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के माध्यम से सामने आई है। उन्होंने कहा कि एक या दो महीने में, पहले एक मिग-21 स्क्वाड्रन का संचालन शुरू होगा और उसके बाद आखिरी स्क्वाड्रन को लॉन्च किया जाएगा।

भारतीय वायु सेना के विमानों ने कई लंबी दूरी के कई मिशन को अंजाम दिया है, जिसमें राफेल और अन्य विमान शामिल हैं, खासतौर पर राफेल और अन्य विमानों ने दूर-दराज के इलाकों में उड़ान भरकर मिशन को सफल बनाया है।”

एक सवाल का जवाब देते हुए, एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा कि भारतीय वायुसेना को रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम की तीन इकाइयां मिलीं और उसे अगले साल तक शेष दो प्राप्त होने की उम्मीद है। भारतीय वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अनिश्चित भू-राजनीतिक स्थिति ने एक मजबूत सेना की आवश्यकता को मजबूत किया है.

उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना क्षेत्र में भारत की सैन्य ताकत को प्रदर्शित करने का आधार बनी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वायुसेना ने अग्निपथ योजना के सफल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। थिएटराइजेशन योजना पर उन्होंने कहा कि इस पर काम चल रहा है।

*************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version