श्रीगंगानगर 01 Sep, (एजेंसी): राजस्थान के श्रीगंगानगर में सदर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत साहूवाला में घर में सोए हुए एक अधेड़ की किसी तेज धार वाले हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। रात्रि लगभग 2 बजे सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी सीआई बलवंतराम मौके पर पहुंचे।उन्होंने बताया कि घटना रात्रि लगभग 12:30 बजे की है।विनोद उर्फ वेद प्रकाश भार्गव (45)उसकी पत्नी और चार बच्चे घर के आंगन में सोए हुए थे।
विनोद के चिल्लाने की आवाज सुनकर पत्नी और बच्चे जागे। तभी उन्होंने एक युवक को घर से बाहर भागते हुए देखा। थानाधिकारी के अनुसार विनोद की पत्नी सरोज द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सुभाष निवासी भूकरका थाना नोहर जिला हनुमानगढ़ पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।विनोद की बड़ी पुत्री की शादी लगभग 6 वर्ष पहले सुभाष से हुई थी। सुभाष और उसकी पत्नी में पिछले कुछ समय से मनमुटाव चल रहा था।
सुभाष की पत्नी लगभग एक महीने से साहूवाला में अपने पीहर में रह रही थी।उसने सुभाष के खिलाफ महिला थाना में रिपोर्ट दे रखी है। यह विवाद सुलझाने के लिए दोनों पक्षों की पंचायत भी हो रही थी। इसी बीच सुभाष ने अपने ससुर की हत्या कर दी। थाना अधिकारी ने बताया कि सुभाष की तलाश की जा रही है। मृतक सुभाष के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
****************************