उदयपुर 08 Feb, (एजेंसी): राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशन में 9 फरवरी को मेगा विधिक जागरूकता शिविर एवं 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष ने न्यायिक अधिकारीगण की बैठक ली और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि 9 फरवरी आयोजित होने वाले मेगा विधिक लोक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में समस्त सरकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को हाथों-हाथ लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आमजन से इस शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
शर्मा ने बताया कि 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर पक्षकारों हेतु डोर स्टेप काउंसलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु उदयपुर मुख्यालय एवं तहसीलों पर स्थित न्यायालयों पर बेंचों का गठन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन व न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु वीसी एवं अन्य माध्यमों से उदयपुर जिले समस्त न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अधिकाधिक प्रकरणों का चिन्हीकरण कर लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया जाए।
************************************