मार्शल आर्ट गुरु डॉ. चीता यज्ञेश शेट्टी बने 9 ड्रॉप्स व बी 9 हनी के ब्रांड एम्बेसडर 

21.10.2023  –   भारतीय फिल्म जगत के मशहूर मार्शल आर्ट गुरु चीता यज्ञेश शेट्टी अब 9 ड्रॉप्स व बी 9 हनी के ब्रांड एम्बेसडर बन गए हैं। उन्होंने हाल ही में मैसूर में भारत के पहले बी 9 कैफे और हनी स्टोर का उद्घाटन किया।

बी 9 कैफे और हनी स्टोर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कई नामचीन हस्तियाँ शामिल थीं जिनमें श्री गोपी माल्या (चेयरमैन माल्या ग्रुप मुम्बई), श्रीमती सुजाता एस लाड (इंडस्ट्रियलिस्ट संदूर बेल्लारी), श्री जी जे संतोष (ब्लू वाटर्स एडवेंचर स्पोर्ट्स, पॉन्डिचेरी), श्री पी के वेंकटेश (एग्री मार्केटिंग रिटायर्ड) और अनूप (बी 9) का नाम उल्लेखनीय हैं।

‘चीता जीत कुने दो ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन’ के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ चीता यज्ञेश शेट्टी देश भर में ‘महिला सशक्तिकरण और आत्मरक्षा कार्यक्रम’ में भी शामिल हैं। एक्शन डायरेक्टर चीता यज्ञेश शेट्टी मार्शल आर्ट के जरिए युवाओं को प्रेरित करते आ रहे हैं।

वह अब तक 150 से ज्यादा बॉलीवुड स्टार्स को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे चुके हैं। ‘निर्भय महिला अधिकारिता एवं प्रशिक्षण’ कार्यक्रम के तहत वह अब तक करीब 10 लाख महिलाओं को भी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे चुके हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

Leave a Reply

Exit mobile version