भारतीय नौसेना और श्रीलंकाई नौसेना के बीच समुद्री सुरक्षा बैठक

नई दिल्ली , 04 नवंबर (एजेंसी। भारत और श्रीलंका की नौसेनाओं और तट रक्षकों के प्रतिनिधियों के बीच वार्षिक आईएमबीएल बैठक का 33वां संस्करण शुक्रवार को आईएनएस सुमित्रा पर पाक खाड़ी में प्वाइंट कैलिमेरे के पास भारत-श्रीलंका समुद्री सीमा रेखा पर आयोजित किया गया था। दोनों देशों के समकक्षों के बीच बातचीत दोनों देशों की नौसेनाओं और सीजी के लिए संचालन में संबंधों और तालमेल को और बढ़ाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करती है। श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्रीलंका नौसेना के उत्तर मध्य नौसेना क्षेत्र

(एनसीएनए) के कमांडर आरएडीएम बीएकेएस बानागोडा ने किया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व तमिलनाडु और पुडुचेरी नौसेना क्षेत्र (एफओटीएनए) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग आरएडीएम रवि कुमार ढींगरा ने किया।तटरक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय (पूर्व) के प्रतिनिधि, कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के रक्षा सलाहकार और दोनों देशों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

बैठक के दौरान, दोनों नौसेनाओं और तटरक्षक बल के उपस्थित लोगों ने पाक खाड़ी और मन्नार की खाड़ी क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा, मछुआरों की सुरक्षा, प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के उपायों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। मौजूदा संचार नेटवर्क को बढ़ाने और समय पर कार्रवाई में दोनों नौसेनाओं और तटरक्षक बल के बीच जानकारी साझा करने के तरीकों और साधनों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

दोनों पक्षों ने संचालन में आपसी सहयोग के महत्व की पुष्टि की और क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लिए गए निर्णयों को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version