दुकानों में आग लगने से कई लोग झुलसे, चार साल की बच्ची समेत तीन ने तोड़ा दम

धनबाद 14 Nov, (एजेंसी): झारखंड के धनबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां आग की चपेट में आने से चार साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएंं भी शामिल हैं। दुकानों में लगी आग की चपेट में करीब आधा दर्जन लोग आ गए हैंं। डेढ़ महीने की बच्ची भी झुलसने वालों में शामिल है। सभी एक परिवार के हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार जेवर पट्टी के एसके जनरल श्रृंगार स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। दुकान के ऊपर एक मकान है, जिसमें घटना के वक्त 6 लोग मौजूद थे। आग धधकने के बाद लोग परिवार की जान बचाने की जद्दोजहद करने लगे। कई लोग दुकान के शटर तोड़ने में जुट गए और शटर तोड़कर दुकान में पानी डालने लगे।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। मकान के ऊपर मौजूद परिवार के लोगों ने सड़क से बालकनी में सीढ़ी लगा दी। किसी तरह लोग मकान के अंदर दाखिल हुए और तीन लोगों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया।

*************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version