नौ दिन नवश्रृंगार से भक्तों का मन मोहेंगे महाकाल

उज्जैन,30 जनवरी (एजेंसी)। ज्येातिर्लिंग महाकाल मंदिर में फाल्गुन कृष्ण पंचमी दस फरवरी से शिवनवरात्र की शुरुआत होगी।

भगवान महाकाल दूल्हा बनेंगे और नौ दिन नवश्रृंगार में भक्तों का मन मोहेंगे।

शिवनवरात्र और महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही हैं और अब यह अंतिम दौर में है।

मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने अधिकारियेां के साथ बैठक कर इंतजामों पर चर्चा की।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version